
ऋतिक रोशन अपनी गर्लफ्रेंड सबा आजाद के साथ इन दिनों यूरोप में छुट्टियां बिता रहे हैं. क्रिसमस के मौके पर बर्फ से ढकी जगह पर पोज करते हुए ऋतिक ने अपनी एक फोटो शेयर की थी. इस फोटो में उनके साथ बेटे रीदान और रेहान के साथ-साथ गर्लफ्रेंड सबा आजाद भी थीं. अब कपल का एक नया फोटो वायरल हो रहा है.
यूरोप में साथ हैं ऋतिक-सबा
सबा और ऋतिक के नए फोटो को पशमीना रोशन ने शेयर किया है. पशमीना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर कपल के साथ बैठे हुए एक फोटो शेयर की. इस फोटो में सभी मुस्कुराते हुए पोज कर रहे हैं. फोटो के कैप्शन में पशमीना ने लिखा, 'मेरे फेवरेट.' इस तस्वीर में ईशान रोशन भी नजर आ रहे हैं. सभी ने ब्लैक आउट्फिट्स पहने हुए हैं.
बताया जा रहा है कि ऋतिक रोशन और सबा आजाद साथ में फ्रांस में हैं. उनके साथ एक्टर का परिवार है. ऋतिक के दोनों बेटे रेहान और रीदान भी हैं. सभी ने मिलकर क्रिसमस मनाया था और अब सभी जल्द ही नए साल का स्वागत भी करने वाले हैं. पशमीना रोशन इस हॉलिडे की फोटोज लगातार शेयर कर रही हैं. तस्वीरों से साफ है कि ऋतिक और उनका परिवार सबा आजाद के साथ अपना समय काफी एन्जॉय कर रहा है.

इसी साल शुरू हुआ था रिश्ता
ऋतिक रोशन और सबा आजाद के रिश्ते की शुरुआत इसी साल हुई थी. दोनों को मुंबई के एक रेस्टोरेंट में साथ देखा गया था. रेस्टोरेंट से कपल एक दूसरे का हाथ थामे बाहर निकला था. यहीं से दोनों के अफेयर की खबरों की शुरुआत हुई. इसके बाद करण जौहर के 50वें जन्मदिन पर दोनों को साथ जाते देखा गया था. ऋतिक ने सबा आजाद को अपनी गर्लफ्रेंड बताते हुए सभी से मिलवाया था और साथ में पैपराजी के लिए पोज भी किया था.
प्रोजेक्ट्स के बारे में बात करें तो ऋतिक रोशन जल्द ही फिल्म 'फाइटर' में नजर आएंगे. उनके साथ इस फिल्म में दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर होंगे. डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद की ये फिल्म साल 2024 में रिलीज होगी. सबा की बात करें तो वो जल्द ही वेब सीरीज 'रॉकेट बॉयज 2' में नजर आने वाली हैं.