ऋतिक रोशन का नाम लेते ही जनता थिएटर्स में जाने के लिए तैयार हो जाती है. कई बार 'दुनिया के सबसे हैंडसम पुरुष' माने जा चुके ऋतिक अगर बड़ी स्क्रीन पर अपने कारनामों से जनता का दिल नहीं पिघला रहे होते, तो और क्या कर रहे होते ये सोच पाना मुश्किल है. लेकिन ऋतिक ने अब बताया है कि उनके पिता राकेश रोशन नहीं चाहते थे कि वो एक्टिंग में आएं.
रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में पहुंचे ऋतिक रोशन के इवेंट में आते ही जनता की एक्साइटमेंट देखने लायक थी. शानदार स्टाइल में पहुंचे ऋतिक हमेशा की तरह बेहद डैशिंग लग रहे थे. इस इवेंट पर बात करते हुए उन्होंने अपने एक्टिंग में आने को लेकर डिटेल में बात की. ऋतिक ने ये भी बताया कि उनके सामने सिनेमा किस तरह से बदला है और अपनी आने वाली फिल्म पर भी उन्होंने बात की.
पिता नहीं चाहते थे कि एक्टर बनें ऋतिक
इवेंट पर वैरायटी से बात करते हुए ऋतिक ने बताया, 'मेरे पिता, मेरे फिल्मों में आने के खिलाफ थे और इसकी वजह वो संघर्ष था जो उन्होंने देखा था.' अपने दौर में ऋतिक के पिता राकेश रोशन ने काफी हिंदी फिल्मों में काम किया और कई अच्छी फिल्मों में दिखे थे. ऋतिक ने आगे कहा, 'उन्होंने 20 साल तक बहुत कड़ी मेहनत की और नहीं चाहते थे कि मैं भी यही संघर्ष झेलूं. लेकिन मुझे लगता है कि मेरे अंदर कुछ था जिसने पक्का फैसला कर लिया था.'
ऋतिक ने एक्टिंग में आने की इस जिद पर बताया, 'मैं खुद को साबित करना चाहता था क्योंकि मैं बुरी तरह हकलाने की समस्या के साथ बड़ा हुआ और ये नॉर्मल दिखने, फील करने का मेरा एकमात्र मौका था.'
शुरू की चैरीटी
ऋतिक ने बताया कि हकलाने की समस्या से उन्होंने जो अकेलापन और अलगाव महसूस किया उसने उन्हें स्पेशल बच्चों के लिए एक चैरिटी फाउंडेशन सेट अप करने के लिए मोटिवेट किया. ऋतिक ने बताया कि अपनी उस समस्या की वजह से अपने दिमाग में वो हर किसी को बराबर समझते हैं. उन्होंने कहा, 'मैं हर इन्सान में खुद को देखता हूं, जिसकी वजह से उनसे बहुत आसानी से कनेक्ट कर पाता हूं.'
कैसे बदल गया सिनेमा
ऋतिक ने ये भी कहा कि जब उन्होंने करियर शुरू किया तो बॉलीवुड में फिल्मों का 'एक फॉर्मूला होता था, रेसिपी की तरह.' कोविड 19 महामारी के कारण सिनेमा में आए बदलाव के बारे में ऋतिक ने कहा, 'सिनेमा अब बहुत ज्यादा रियल है क्योंकि एक समाज के तौर पर हमारी कलेक्टिव सोच बढ़ रही है, पैनडेमिक से हम में एक बहुत खूबसूरत बदलाव हुआ है- हम कहीं ज्यादा समझने लगे हैं, कहीं ज्यादा समझना चाहते हैं. हम बेहतरी की मांग कर रहे हैं और बेहतर ही आएगा. ये रिसेट करने का समय है.'
ऋतिक का अगला कन्फर्म प्रोजेक्ट दीपिका पादुकोण के साथ है. उनकी फिल्म 'फाइटर' इंडिया की पहली एरियल एक्शन फिल्म होने जा रही है और ये 25 जनवरी 2024 को रिलीज होगी. फिल्म के बारे में ऋतिक ने कहा, 'ये सबसे विशाल चीज है जिसे पाने की कम से कम कोशिश करने का मौका मुझे मिला है.'