scorecardresearch
 

Hrithik-Saba के बाद एयरपोर्ट पर 'बॉयफ्रेंड' Arslan Goni संग दिखीं Sussanne Khan, लोग बोले- कंपटीशन चल रहा क्या?

सुजैन और अर्सलान से पहले ऋत‍िक रोशन भी अपनी कथ‍ित गर्लफ्रेंड सबा आजाद के साथ एयरपोर्ट पर नजर आए थे. ऋत‍िक और सबा, हाथ थामे एयरपोर्ट पर दिखाई दिए थे. एयरपोर्ट से न‍िकले उन्हें अभी ज्यादा देर भी नहीं हुई थी क‍ि सुजैन और अर्सलान एयरपोर्ट पर एक-दूसरे का हाथ थामे दिखाई दिए.

Advertisement
X
सुजैन खान-अर्सलान गोनी
सुजैन खान-अर्सलान गोनी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • एयरपोर्ट पर साथ दिखे सुजैन-अर्सलान
  • सेम डे सबा के साथ दिखे थे ऋत‍िक

ऋत‍िक रोशन की एक्स-वाइफ सुजैन खान के रिलेशनश‍िप की चर्चा पिछले काफी दिनों से चल रही है. खबर है क‍ि सुजैन और अली गोनी के कज‍िन अर्सलान गोनी का अफेयर चल रहा है. इन खबरों पर सुजैन और अर्सलान ने कोई ऑफ‍िश‍ियल बयान तो नहीं दिया पर उनके सोशल मीड‍िया पोस्ट्स और उनकी वेकेशन फोटोज कुछ इसी ओर इशारा करती हैं. मंगलवार को दोनों को हाथों में हाथ डाले एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. 

सुजैन, अर्सलान का हाथ पकड़े एयरपोर्ट पर दिखाई दीं. उन्होंने ब्लैक टी-शर्ट और शॉर्ट्स पहने थे. गले में स्ट्राइप्ड स्कार्फ और फुटव‍ियर में स्पोर्ट्स शूज. वहीं अर्सलान व्हाइट टी-शर्ट, डेन‍िम्स और कैप लगाए नजर आए. सुजैन और अर्सलान की ये एयरपोर्ट फोटोज सोशल मीड‍िया पर खूब वायरल हो रही हैं.  

Big Box Office Clash: बॉक्स ऑफिस पर टकराएंगे साउथ के दो एक्शन हीरोज, KFG 2-Beast में कौन मारेगा बाजी?

दिलचस्प बात ये है क‍ि सुजैन और अर्सलान से पहले ऋत‍िक रोशन भी अपनी कथ‍ित गर्लफ्रेंड सबा आजाद के साथ एयरपोर्ट पर नजर आए थे. ऋत‍िक और सबा, हाथ थामे एयरपोर्ट पर दिखाई दिए. एक तरफ ऋत‍िक-सबा और दूसरी तरफ सुजैन-अर्सलान, दोनों कथ‍ित कपल्स को एयरपोर्ट पर सेम डे देख लोग कमेंट कर रहे हैं. 

Ranbir Kapoor Alia Bhatt Honeymoon: शादी के बाद इस खूबसूरत जगह पर हनीमून मनाएंगे रणबीर कपूर-आलिया भट्ट!

Advertisement

यूजर्स ने लिए मजे 

एक यूजर ने लिखा- 'ये दोनों ex का क्या कंपटीशन चल रहा है.' दूसरे ने लिखा- 'परफेक्ट बदला एग्ज‍िस्ट नहीं करता है.' एक अन्य ने लिखा- 'हमारे यूथ के लिए बहुत बड़ी प्रेरणा क‍ि कैसे अपनी शादी को मेंटेन करें.' एक और ने लिखा- 'मुझे लगता है ये बदला था, पर ये भी एडोरेबल लग रहे हैं.' लोगों ने ऋत‍िक और सुजैन के लिए ऐसे और भी कमेंट्स किए हैं. 

 

Advertisement
Advertisement