scorecardresearch
 

Exclusive: 'चाहता हूं मेरी 1 नहीं 5 बेट‍ियां हों', रैपर हनी सिंह की ख्वाहिश, दूसरी शादी पर कहा ये

रैपर-सिंगर हनी सिंह की पहली शादी शालिनी तलवार से हुई थी, जो एक बेहद ही बुरे नोट पर आकर खत्म हुई थी. अब हनी अपनी नई जिंदगी की शुरुआत करना चाहते हैं. आजतक से बातचीत में उन्होंने बताया कि वो 5 बेटियों के पिता बनना चाहते हैं. इसकी उन्होंने एक खास वजह भी बताई, पढ़ें पूरी खबर.

Advertisement
X
हनी सिंह
हनी सिंह

हनी सिंह की डॉक्यू फिल्म रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म को देखते हुए एक इमोशनल सीन सामने आता है, जब हनी सिंह अपने 7 साल के गैप के बाद वापसी करते हैं. तलाक का दर्द झेलने के बाद हनी सिंह दोबारा वापसी कर चुके हैं. बस यहीं पर एक शॉट आता है. जब हनी सिंह की मां कहती हैं, मेरा बेटा हमेशा से बेटी चाहता था. अब शायद वो बेटी को गोद लेगा. हनी सिंह की आंखें भीगी हैं. ये तो बात थी उनकी डॉक्यूमेंट्री की. 

बेटी चाहते हैं हनी सिंह

इसी सवाल को आजतक ने हनी सिंह से पूछा, रैपर ने दिल से इसका जवाब दिया कि दूसरी शादी करूंगा तो जरूर चाहूंगा मेरी 5 बेट‍ियां हो. फिर मैं घर पर ही स्पाइस गर्ल का ग्रुप बनाऊं. अगर ऊपर वाले ने चाहा तो ऐसा जरूर होगा. लेकिन ऐसा नहीं हुआ तो मैं एक बेटी जरूर गोद लूंगा. 

हनी से जब ये पूछा गया कि क्या आप अपने जैसा बेटा नहीं चाहते? तो वो थोड़ा रुके फिर बोले मैं अपने से भी लायक बेटी चाहूंगा. हनी सिंह ने ये साफ कर द‍िया है कि वो रिश्ते में आने के ल‍िए तैयार हैं. घर बसाने के साथ वो बेट‍ियों के पिता भी बनना चाहते हैं.

हनी का हो चुका है तलाक

प्रोफेशनल के साथ-साथ हनी सिंह की पर्सनल जिंदगी तमाम उतार-चढ़ाव से गुजरी है. बातचीत में हनी ने एक्स-वाइफ शालिनी का भी जिक्र किया और कहा कि फिलहाल वो बस इतना चाहते हैं कि वो जहां भी रहें खुश रहें. 

Advertisement

मालूम हो, उनकी शादी एक बेहद ही बुरे नोट पर आकर खत्म हुई थी. बचपन के प्यार शालिनी तलवार से हनी की शादी 2011 में हुई थी. लल्लनटॉप को दिए इंटरव्यू में हनी ने बताया था कि उनकी शादी महज 9-10 महीने ही ठीक चली थी, इसके बाद ही तनाव शुरू हो गया था. इसका जिम्मेदार हनी अपनी सक्सेस को देते हैं. हनी ने कहा था कि सक्सेस उनके सिर चढ़ गई थी. उन्होंने एक बार जो आसमान छूने की कोशिश की तो पीछे मुड़कर ही नहीं देखा. दौलत-शोहरत के नशे में वो सब भूल गए थे. 

तलाक पर बात नहीं कर सकते हनी

हनी ने साथ ही बताया था कि उनके तलाक का सेटलमेंट काफी महंगा रहा था. मीडिया में चर्चा थी कि शालिनी ने एक करोड़ लिए थे. हालांकि हनी सिंह कहते हैं कि मीडिया में बहुत कम आया था, सेटलमेंट बहुत ज्यादा पर हुआ था. हमें बहुत कुछ ऐसा पता चला था जो शॉकिंग था. हालांकि हनी ये नहीं बता सकते कि उनके तलाक की असल वजह क्या थी? शालिनी ने उनपर घरेलू हिंसा के आरोप लगाए थे, इसे दरकिनार करते हुए हनी ने कहा कि अगर सेटलमेंट हुआ था तो ऐसा हो सकता है क्या? खैर क्या वजह थी वो मैं कभी बताऊंगा नहीं, क्योंकि हमने MOU (मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टेंडिंग) साइन किया है. हम इस बारे में बात नहीं कर सकते. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement