scorecardresearch
 

Honey Singh Exclusive: सड़क पर गाने वाली कैसे बन गई स्टार, इसल‍िए परेशान है लोग, बोले हनी सिंह

सिंगर-रैपर हनी सिंह इन दिनों स्टेज आजतक के साथ पूरे देश में धूम मचा रहे हैं. उनके कॉन्सर्ट की सक्सेस कैसी है. इस बारे में रैपर ने आजतक से खास बातचीत की. उन्होंने ये भी बताया कि उनके गाने मेनियक के पीछे लोग क्यों पड़े हैं. आख‍िर रातोरात स्टार बन बई राग‍िनी उन्हें कहां म‍िली. उन्होंने अपने कमबैक का श्रेय कपिल त्यागी भाई को दिया.

Advertisement
X
हनी सिंह
हनी सिंह

यो यो हनी सिंह ने हाल ही में दिल्ली-मुंबई और लखनऊ में स्टेज आजतक के साथ कई धमाकेदार कॉन्सर्ट किए, जहां फैंस की भारी भीड़ जमा हुई. खुद रैपर ये देख सरप्राइज हो गए थे. लोगों ने खूब एंजॉय किया. आजतक से एक्सक्लुसिव बातचीत में उन्होंने बताया कि ये देख उन्हें कितना अच्छा लगा था. वो ये तो जानते थे कि पब्लिक आएगी, लेकिन इतनी सारी नई जनता भी उनसे जुड़ेगी इसकी उम्मीद नहीं थी. 

हनी का नया अचीवमेंट

हनी बोले- मुझे तो लग रहा था कि मेरे शो पर 30 साल से ऊपर के लोग आएंगे सिर्फ, जब वो मुझे 20-21 साल की उम्र में सुनते थे. जब मेरा वक्त था. हमें पहला सरप्राइज मिला मुंबई के पहले ही शो पर, जब मेरे शो के डायरेक्टर ने आकर बताया कि भाई बहुत सारे लोग हैं. 18-19 साल के, जो मेरे गाने तब सुनते थे जब वो 8-9 साल के थे. उसने कहा बहुत सारे नए लोग हैं, Gen Z हैं. तो मैंने देखा कि बहुत सारे लोग हैं. वो लखनऊ और दिल्ली के शो पर भी दिखे. मुझे बहुत खुशी है कि मैं नई ऑडियन्स को जोड़ पाया. 

हनी सिंह के कॉन्सर्ट में 10 साल की बच्ची भी आई थी और आकर उन्हें गले लगा लिया था. हनी ने कहा कि वो बहुत प्यारा मोमेंट था. ये सब मेरे लिए अचीवमेंट से कम नहीं था. पिछले दिनों हनी सिंह ने आजतक से अपने दिल के राज खोले थे और बताया था कि वो 5 बेटियों के पिता बनना चाहते हैं. उन्होंने साथ ही अपनी इस ख्वाहिश पर भी बात की. हनी ने कहा कि लोगों की इतनी दुआएं मिल रही हैं तो जल्द ही सच हो जाएगा. बिल्कुल लोगों की दुआओं में बड़ी ताकत होती है. 

Advertisement

कौन हैं कपिल त्यागी?

सिंगर-रैपर हनी सिंह ने जब स्टेज से एक नाम लिया और कहा कि मेरे कमबैक का श्रेय कपिल त्यागी भाई को जाता है, हर किसी में ये जानने की होड़ लग गई कि आखिर वो कौन हैं? हनी ने बताया कि कपिल एक ऐसी बड़ी शख्सियत हैं जिन्होंने बुरे वक्त में उन्हें खूब संभाला है. हनी जो भी आज काम कर रहे हैं वो कपिल की बदौलत है. हनी बोले- कपिल त्यागी मेरे बड़े भाई जैसे हैं. मेरी जिंदगी में वो तकरीबन 4-5 साल पहले आए. तब मेरा मन हिंदुस्तान में कुछ करने से ऊब चुका था. मैंने उनसे ये डिस्कशन किया था. मैंने उनसे कहा था कि मेरा कुछ करने का मन नहीं करता. तो वो कहते थे तुम काम की तरफ ध्यान क्यों नहीं देते. तो मैंने उन्हें बताया था कि मैं शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन, सलमान खान, सब के साथ 2013-14 में काम कर चुका हूं. अब मैं क्या करूं हिंदुस्तान में, अब मेरा कुछ इंटरनेशनल करने का मन है. 

'अब मैं हॉलीवुड में कुछ करना चाहता हूं. तो कपिल भाई ने कहा कि वो भी कर लेना लेकिन जो हिंदुस्तान में बड़ा है वो हर जगह बड़ा है. तुम हिंदुस्तान में फोकस करो. मैं तो हिंदुस्तान से बाहर जा चुका था, दुबई में रहता था. मैंने कहा कि भैया मैं तो कट चुका हूं वहां से, तो वो बोले कि तुम भले ही कहीं भी रहो पर दिल अपना हिंदुस्तान में रखो. मैंने उनकी हर सलाह मानी, जैसे-जैसे उन्होंने कहा मैंने किया. उन्होंने कहा कि अब तुम्हें एक एल्बम की जरूरत है. सब छोड़ो और एल्बम पर काम करो. वो खुद देखने आए कि कैसा काम चल रहा है.' 

Advertisement

हनी ने कपिल के प्रोफेशन पर बात करते हुए कहा कि वो एक जर्नलिस्ट, सोशल वर्कर और बिजनेसमैन हैं, मेरी जिंदगी में बहुत कुछ हैं वो और मेरी जिंदगी में बड़े भाई का रोल निभाते हैं. मुझे आध्यात्म की तरफ जोड़ने में उनका बड़ा हाथ है. मेरे दिमाग को बैलेंस करना, मेरी गायकी को समझा उन्होंने, मुझे बहुत गाइड किया. अपने मम्मी-पापा के बाद उनको श्रेय देता हूं अपने कमबैक का. हनी ने बताया कि कपिल कभी सामने नहीं आते, वो बैकफुट पर रहते हैं. वो बिल्कुल शो-ऑफ नहीं करते, सोशल मीडिया पर भी नहीं हैं. मैंने बड़े-बड़े लोगों को उनके लिए कुर्सी से उठते देखा है. वो बहुत सिंपल लिविंग हैं.

राजनीति में जाएंगे हनी सिंह? 

यो यो हनी सिंह अपने नए एल्बम से एक बार फिर जनता के दिलों-दिमाग पर छाए हुए हैं. सिंगर का कमबैक धमाकेदार साबित हो रहा है. गानों को मिलियन में व्यूज मिले हैं. अपने कमबैक पर बात करने के बाद उन्होंने कहा कि वो अपना स्पिरिचुअल कनेक्शन मजबूत करना चाहते हैं. साथ ही राजनीति से जुड़ने पर भी जवाब दिया. 

हनी बोले- स्पिरिचुअलिटी और रिलीजियस होने में जमीन आसमान का फर्क है. मेरा भोलेनाथ के साथ जो कनेक्शन है, मुझे उसके लिए कोई पूजा-पाठ करने की जरूरत नहीं है. मैं उनसे अभी इसी वक्त आपसे बात करते हुए भी कनेक्ट कर सकता हूं. अभी तो शुरुआत है मेरी स्पिरिचुअलिटी को समझने की, वो तो ब्रह्मांड हैं. इसे मैं मजूबत करना चाहता हूं. भले ही ये स्टारडम, पैसा, शोहरत मिले न मिले लेकिन ये जो कनेक्शन बना है, इसे स्ट्रॉन्ग करना है. 

Advertisement

हनी सिंह अक्सर ही अपने स्टेज से लोगों को बुरी आदतों से दूर रहने की सलाह देते दिखते हैं, उनकी बातें सुन सवाल उठता है कि क्या वो राजनीति में शामिल होने वाले हैं? इसके जवाब में हनी बोले- देखिए, अगर एक और एक मिल जाएं तो संगठन होता है, प्रेम होता है. एक और एक दूर हो जाए तो इसे कूटनीति बोलते हैं. वहीं अगर एक को एक के खिलाफ खड़ा कर दिया जाए तो इसे बोलते हैं राजनीति, तो मैं इन चीजों से दूर रहता हूं. मैं एक और एक को मिलाने, प्रेम में ज्यादा बिलीव करता हूं. मैं अपनी पूरी आवाम, जो मेरे साथ जुड़ गई है, मैं उनके साथ एक और एक करना चाहता हूं. तो राजनीति से मैं दूर रहता हूं. 

अश्लील गाने लिखने का लगा आरोप

हनी सिंह का हाल ही में 'मेनिएक' गाना रिलीज हुआ था, जहां उनके साथ भोजपुरी सिंगर रागिनी विश्वकर्मा ढोलक की थाप पर गाती दिखी थीं. इस गाने से रागिनी जितनी पॉपुलर हुईं, उतना ही क्रिटिसिज्म उन्हें इसके लिरिक्स को लेकर भी झेलना पड़ा. इस गाने के शब्दों को अश्लील बताते हुए उन्हें खूब खरीखोटी सुनाई गई. आजतक से बातचीत में हनी ने इस गाने पर लगे इल्जामों पर बात की और साथ ही बताया कि कैसे रागिनी को उन्होंने ढूंढा और इसे शूट किया. 
  
हनी बोले- एक गाना मोहम्मद रफी साहब ने गाया था- बदन पर सितारे लपेटे हुए ओ जाने तमन्ना किधर जा रही हो, जरा पास आ जाओ तो चैन आ जाए. तो जिस तरह से उन्होंने इसे गाया, एक औरत ने खूबसूरत साड़ी पहनी हुई है, उसके बदन की जिस तरह से तुम डेफिनेशन दे रहे हो, ये भी अश्लील है. आज से 50 साल पहले का है. तो आप देखना किस चीज को किस तरह से चाहते हैं और आप बहाना किस तरह से निकाल रहे हैं, किसी चीज पर फिजूल का लांछन लगाने का, ये एक अलग तरीका है. कहने को तो लोग कह देंगे कि हनी पुराने गानों का उदाहरण देकर बदनाम करने की कोशिश कर रहा है. लेकिन मैं नजरिए की बात कर रहा हूं. किसी भी चीज को बुरा नजरिया बनाता है.

Advertisement

'14 साल पहले जो मरे साथ किया वही लोग रागिनी को टारगेट कर रहे'

हनी सिंह ने साथ ही रागिनी के बारे में बात की और कहा मैंने इंस्टाग्राम पर एक रील देखी थी, जहां वो ढोलक बजाकर गा रही थी. तो मैंने उस बच्ची को ढूंढा. लेकिन मैंने सोचा कि अगर मैं इसको दुबई बुला लूंगा तो ये घबराहट में शायद गा न पाए. तो मैंने अपनी टीम को मुंबई से भेजा, और कहा कि वीडियो कॉल पर रहना और बताना मत कि मैं कमांड दे रहा हूं. उस बच्ची को तो पता भी नहीं था उसने मेरे लिए गाया. मैंने बाद में अपना म्यूजिक उसमें ऐड किया था. मेनिएक पर जो भी कंट्रोवर्सी हो रही है वो मेरे नहीं उस बच्ची के साथ हो रही है. वो वही सेम प्रॉब्लम फेस कर रही है, जो मैं 14 साल पहले फेस कर चुका हूं. लोग बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं कि ये सड़क पर गाने वाली बच्ची कहां म्यूजिक वीडियो में आ गई. 

हनी ने आगे कहा कि पुराने गाने बहुत से ऐसे हैं जिनपर अगर आप सोचो तो विवाद हो जाएगा, जब उनपर कुछ नहीं कहा तो फिर रागिनी को क्यों टार्गेट कर रहे हैं?

हनी स‍िंंह अपनी शानदार पारी के ल‍िए तैयार हैं. उनके गाने म‍िल‍ियंस में व्यूज दे रहे हैं. ये कहना गलत नहीं कि रैप गानों की दुनिया का हनी सिंंह जैसा कोई दूसरा नहीं.   

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement