scorecardresearch
 

Heropanti 2 New Trailer: भारत की जनता को लूटने से लैला को रोकेगा बबलू, एक्शन संग इमोशंस से भी भरी होगी फिल्म

फिल्म के दूसरे ट्रेलर में आप बबलू को विलेन लैला यानी नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ काम करते देखेंगे. लैला का प्लान 31 मार्च की रात पूरे इंडिया के बैंक एकाउंट्स हैक करके उनका पैसा लूटना चाहता है. उसका प्लान फूल प्रूफ है.

Advertisement
X
टाइगर श्रॉफ
टाइगर श्रॉफ
स्टोरी हाइलाइट्स
  • टाइगर की फिल्म है हीरोपंती 2
  • हीरोपंती 2 का नया ट्रेलर रिलीज
  • लैला के प्लान को खल्लास करेगा बबलू

एक्शन स्टार टाइगर श्रॉफ अपनी फिल्म हीरोपंती 2 के साथ आपको एक रोमांचक राइड पर ले जाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. अब ये एक्शन एंटरटेनर कुछ ही दिनों में रिलीज होने वाली है. इस बीच फिल्म के निर्माता इसका एक और एक्साइटिंग ट्रेलर लेकर आ गए हैं. फिल्म का यह लेटेस्ट ट्रेलर बबलू उर्फ ​​​​टाइगर श्रॉफ की हीरोपंती 2 की महत्वपूर्ण झलकियों को दिखाता है.

लैला का प्लान फेल करने आया बबलू 

फिल्म के दूसरे ट्रेलर में आप बबलू को विलेन लैला यानी नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ काम करते देखेंगे. लैला का प्लान 31 मार्च की रात पूरे इंडिया के बैंक एकाउंट्स हैक करके उनका पैसा लूटना चाहता है. उसका प्लान फूल प्रूफ है. ऐसे में बबलू लैला का साथ देने के बजाए अपने एक्शन्स को दोबारा से सोच रहा है. उसका दिल इंडिया के लोगों के बारे में सोचने में लगा है.  

इस ट्रेलर में आपको एक्शन के साथ-साथ इमोशंस भी देखने को मिलेंगे. ट्रेलर में बबलू के गुस्से, जुनून और दर्द की झलक देखने लायक है. ट्रेलर में एक्ट्रेस अमृता सिंह भी नजर आ रही हैं. वह हीरोपंती 2 में टाइगर के किरदार बबलू की मां के रोल में हैं. ट्रेलर देखकर लगता है कि मां की ही वजह से बबलू अच्छाई के रास्ते पर चलेगा. अमृता के अलावा फिल्म में तारा सुतारिया भी हैं. 

Advertisement

RRR-KGF 2 की सक्सेस पर Nawazuddin Siddiqui का कमेंट, पूछा- असली सिनेमा कहां है?

बागी 2 और बागी 3 जैसी फिल्मों के बाद, साज‍िद नाडियाडवाला, टाइगर श्रॉफ और डायरेक्टर अहमद खान की यह तिकड़ी हीरोपंती 2 लेकर आने के लिए तैयार है. रजत अरोड़ा द्वारा लिखित इस फिल्म का म्यूजिक ए आर रहमान ने दिया हैं. वहीं साजिद नाडियाडवाला की 'हीरोपंती 2' का निर्देशन अहमद खान ने किया है. इससे पहले टाइगर की फिल्म 'बागी 3' का निर्देशन भी उन्होंने किया था. फिल्म 29 अप्रैल को ईद के खास मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.

 

Advertisement
Advertisement