scorecardresearch
 

Film Wrap: करण देओल की शादी अटेंड नहीं करेंगी हेमा मालिनी! 1 दिन बाद पर्दे पर 'आदिपुरुष'

गुरुवार का दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया के लिए बेहद खास रहा. फिल्म रैप में जानते हैं एंटरटेनमेंट जगत से जुड़ी आज की बड़ी खबरें. करण देओल की शादी की तैयारियां जोरों पर हैं. खबरें हैं हेमा मालिनी शादी में शामिल नहीं होंगी. दूसरी तरफ आदिपुरुष 1 दिन बाद रिलीज को तैयार हैं. जानते हैं और क्या खास हुआ.

Advertisement
X
आदिपुरुष का पोस्टर-बेटे संग सनी देओल
आदिपुरुष का पोस्टर-बेटे संग सनी देओल

गुरुवार का दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया के लिए बेहद खास रहा. फिल्म रैप में जानते हैं एंटरटेनमेंट जगत से जुड़ी आज की बड़ी खबरें. करण देओल की शादी की तैयारियां जोरों पर हैं. खबरें हैं हेमा मालिनी शादी में शामिल नहीं होंगी. दूसरी तरफ आदिपुरुष 1 दिन बाद रिलीज को तैयार हैं. जानते हैं और क्या खास हुआ.

भारत से पहले अमेरिका में रिलीज होगी 'आदिपुरुष', तोड़ेगी बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड?
प्रभास और कृति सेनन की फिल्म 'आदिपुरुष' का इंतजार फैंस को बेसब्री से है. इस बीच फिल्म के डिस्ट्रीब्यूटर्स ने बड़ा वाला फैसला लिया है. 'आदिपुरुष' भारत से एक दिन पहले अमेरिका में रिलीज होगी. नॉन तेलुगू डिस्ट्रीब्यूटर्स ने ये निर्णय लिया है कि एएमसी स्टब्स के ए लिस्ट मेम्बर्स, मूवी टिकट की फ्री बुकिंग कर सकते हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म ने रिलीज से पहले ही ओवरसीज मार्केट्स में बढ़िया एडवांस बुकिंग की है. टिकट की सेल काफी अच्छी रही है. 

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने ‘इंडिया...हू लिट द फ्यूज’ डॉक्यूमेंट्री फिल्म के प्रसारण पर लगाई रोक, जानें पूरा मामला

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'इंडिया...हू लिट द फ्यूज' (India: Who Lit The Fuse) के प्रसारण पर रोक लगा दी है. साथ ही अल जजीरा मीडिया नेटवर्क प्रा. लि. न्यूज चैनल दोहा (कतर) को नोटिस जारी किया है. कोर्ट ने भारत सरकार और राज्य सरकार के आदेश का पालन करते हुए सामाजिक सौहार्द कायम रखने और राज्य हितों की सुरक्षा के कदम उठाने का निर्देश दिया है. साथ ही सभी विपक्षियों से याचिका पर जवाब मांगा है. याचिका की अगली सुनवाई 6 जुलाई को होगी.

Advertisement


सनी देओल के बेटे की शादी में नहीं जाएंगी हेमा मालिनी! धर्मेंद्र के पहले परिवार से बनाई दूरी?
बॉलीवुड गलियारों में इन दिनों सनी देओल के बेटे करण की शादी का हाइप बना हुआ है. चर्चा है शादी में बी-टाउन के नामी सेलेब्स शिरकत करने वाले हैं.बॉलीवुड गलियारों में इन दिनों सनी देओल के बेटे करण की शादी का हाइप बना हुआ है. चर्चा है शादी में बी-टाउन के नामी सेलेब्स शिरकत करने वाले हैं.टाइम्स ऑफ इंडिया ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि हेमा मालिनी करण देओल की शादी में शिरकत नहीं करेंगी. इसकी वजह भी बताई गई है.

कचरे के सामान से बना है बिग बॉस हाउस, लेकिन किसी महल से कम नहीं
मोस्ट अवेटेड शो बिग बॉस ओटीटी अब चंद दिनों में रिलीज को तैयार है. सोशल मीडिया पर कंटेस्टेंट की चर्चा भी जोर-शोर से होने लगी है. हर साल की भांति इस साल भी बिग बॉस अपने नए घर को लेकर कुछ अलग करने जा रहा है. इस साल बिग बॉस ने रिसायकल थीम के तहत अपने घर के डेकोरेशन में उन प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल किया है, जो अमूमन फेंक दिए जाते हैं. हाउस इंटीरियर की जिम्मेदारी डायरेक्टर व सेट डिजाइनर ओमंग कुमार ने ही संभाली है.

सालों बाद पत्नी संग दिखे सनी देओल, अब दिखती हैं ऐसी, 'बहू' संग दिए पोज
हाल ही में करण और द्रिशा की प्री-वेडिंग फेस्टिविटीज का आयोजन हुआ था. यहां पूरा देओल परिवार नजर आया. लेकिन अब एक खास फोटो लीक हुई है.हाल ही में करण और द्रिशा की प्री-वेडिंग फेस्टिविटीज का आयोजन हुआ था. यहां पूरा देओल परिवार नजर आया. लेकिन अब एक खास फोटो लीक हुई है.

Advertisement

18 साल बाद बॉयफ्रेंड के लिए तोड़ी नो Kissing पॉलिसी? एक्ट्रेस बोलीं- फेमस होने...
तमन्ना भाटिया बॉयफ्रेंड विजय वर्मा संग हैप्पी प्लेस में हैं. जल्द दोनों की जोड़ी वेब सीरीज लस्ट स्टोरीज 2 में दिखेगी.इस सीरीज के साथ तमन्ना ने 18 साल पुराना अपना बनाया हुआ एक क्लॉज तोड़ा है. वो है नो किसिंग पॉलिसी. सीरीज में वो विजय वर्मा संग रोमांटिक होती दिखी हैं. जानें एक्ट्रेस ने इस पर क्या कहा.

 

Advertisement
Advertisement