बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म 'बजरंगी भाईजान' की मुन्नी या हर्षाली मल्होत्रा सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. वे अपनी तस्वीरों और वीडियो के कारण सुर्खियां बटोरती नजर आती हैं. उनके फैंस उनकी पोस्ट को काफी पसंद करते हैं. हर्षाली मल्होत्रा ने हाल ही में एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वे ऑनलाइन क्लास लेती दिख रही हैं. उनके पोस्ट को देखकर कहा जा सकता है कि वह स्कूल को काफी याद कर रही हैं. अपनी इस पोस्ट के साथ हर्षाली ने एक कैप्शन भी पोस्ट किया है जो सभी को बेहद पसंद आ रहा है.
स्कूल को याद कर रहीं हर्षाली
ये पोस्ट हर्षाली ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है. इस पिक्चर को शेयर करते हुए हर्षाली ने लिखा, "पहले जाते थे स्कूल तो आता था मजा, अब नहीं जा पाते तो मिल रही है सजा. पहले आता था सब समझ अब है कम आता, कब खुलेगा स्कूल भगवान ही है जानता. मैं 8th क्लास में पहुंच गई हूं लेकिन स्कूल जाना काफी याद आ रहा है. स्कूल के जल्द ही खुलने का इंतजार भी कर रही हूं." उनका ये पोस्ट सभी को बेहद पसंद आ रहा है.
मुन्नी की इस पोस्ट पर उनके फैंस अपने लाइक्स और कमेंटस द्वारा बेहद प्यार दे रहे हैं, वहीं वे तस्वीर पर काफी प्रतिक्रियां बटोर रही हैं. हर्षाली अपने सोशल मीडिया पर अक्सर तस्वीरें-वीडियो शेयर करती रहती हैं. उनके डांस वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी धूम मचाते हैं. हर्षाली मल्होत्रा ने फिल्म बजरंगी भाईजान में अपने मुन्नी के किरदार से काफी प्यार बटोरा. इस फिल्म में वे सलमान खान के साथ दिखाई दी थीं. इसके अलावा उन्होंने 'नास्तिक' में अर्जुन रामपाल के साथ काम किया. आपको बता दें हर्षाली मल्होत्रा की काफी अच्छी फैन फॉलोइंग है.