scorecardresearch
 

फिल्मों में आने से पहले इन एक्टर्स ने की देश की सेवा, कोई था पुलिस में तो कोई आर्मी में

देशभक्ति पर बनी कई सारी फिल्मों में दिग्गज एक्टर्स ने फौजी का, सेना के जवान का या पुलिस अफसर का रोल प्ले किया है और अपने शानदार अभिनय से फैंस को खूब एंटरटेन किया है. मगर ऐसे एक्टर्स भी रहे हैं जो रियल लाइफ में सेना में या पुलिस फोर्स में रह चुके हैं.

Advertisement
X
मोहनलाल, मेजर बिक्रमजीत
मोहनलाल, मेजर बिक्रमजीत
स्टोरी हाइलाइट्स
  • देश मना रहा है 73वां गणतंत्र दिवस
  • कई एक्टर्स रियल लाइफ में रहे हैं सेना का हिस्सा

आपने देशभक्ति पर बनी कई सारी फिल्में देखी होंगी. इन फिल्मों में दिग्गज एक्टर्स ने फौजी का, सेना के जवान का या पुलिस अफसर का रोल प्ले किया है और अपने शानदार अभिनय से फैंस को खूब एंटरटेन किया है. मगर आज हम आपको रिपब्लिक डे के मौके पर बताने जा रहे हैं उन एक्टर्स के बारे में जो रियल लाइफ में सेना में या पुलिस फोर्स में रहे हैं. 

मेजर रुद्राशीष माजूमदर- रुद्राशीष साल 2011 से 2018 तक आर्मी का हिस्सा रह चुके हैं. उन्होंने 7 साल देश को सर्व करने के बाद रिटायरमेंट ले लिया. अब वे फिल्मों में हाथ आजमा रहे हैं. वे छिछोरे और जर्सी जैसी फिल्मों का हिस्सा रह चुके हैं.

मोहनलाल- मोहनलाल साउथ इंडस्ट्री के मेगास्टार हैं. कम लोगों को इस बात की जानकारी होगी कि वे टेटोरियल आर्मी में लेफ्टिनेंट कर्नल की पोस्ट पर रहे हैं. साल 2009 में एक्टर बनने के बाद उन्हें ये रैंक मिली. अपने अभिनय से भी मोहनलाल ने दर्शकों का काफी मनोरंजन किया है और साउथ के एक नोटेड सेलेब्रिटी हैं.

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Mohanlal (@mohanlal)

गूफी पेनटल- महाभारत जैसे सुपरहिट सीरियल में काम कर चुके गूफी पेनटल भी भारतीय सेना में बतौर कैप्टन अपनी सेवाएं दे चुके हैं. महाभारत में उन्होंने शकुनी का निगेटिव कैरेक्ट प्ले किया था. उन्हें आज भी इस कैरेक्टर के लिए याद किया जाता है. वे महाभारत के कास्टिंग डायरेक्टर भी थे. 

Advertisement

आनंद बख्शी- अपने गीतों से आनंद बख्शी ने कमाल किया है. राजेश खन्ना से लेकर शाहरुख खान तक की फिल्मों के लिए आनंद बख्शी ने गीत लिखे. और ऐसे-ऐसे गीत लिखे कि दुनिया उनकी मुरीद हो गई. आनंद बख्शी इंडियन नेवी में काम कर चुके हैं. वे नॉन-कमीशन्ड अफसर थे.

बिक्रमजीत कंवरपाल- बिक्रमजीत भारतीय सेना के रिटायर्ड मेजर थे. वे डॉन, पेज 3, मर्डर 2, कॉर्पोरेट, 2 स्टेट्स, इंदु सरकार, शौर्य, जंजीर और प्रेम रतन धन पायो जैसी फिल्मों का हिस्सा रह चुके हैं. पिछले साल कोरोना काल में उनका निधन हो गया.

Happy Republic Day: गणतंत्र दिवस पर सुनें देशभक्ति से सराबोर ये सुपरहिट सॉन्ग्स

एक्टर रहमान- रहमान भारतीय सिनेमा के बहुत पुराने एक्टर रहे हैं. 40 के दशक से उन्होंने फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था. रहमान ने कई सारी फिल्मों में निगेटिव रोल्स प्ले किए. एक्टर ने साहब बीवी और गुलाम, ताज महल, नूर जहां, छोटी बहन, नर्गिस, चौदवीं का चांद, आंधी, आपकी कसम, हीरा पन्ना और वकील बाबू जैसी फिल्मों में काम किया.

राजकुमार- बॉलीवुड एक्टर राजकुमार का तो अंदाज ही जबरदस्त था. एक्टर जब 40s के दशक में बॉम्बे आए थे तो उन्होंने पुलिस में भी काम किया था. वे मुंबई पुलिस में सब-इन्सपेक्टर की पोस्ट पर थे. एक्टर अपने डायलॉग्स की वजह से आज भी याद किए जाते हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement