रिपब्लिक डे ऐसा महापर्व है, जब देश के विभिन्न राज्यों में रहने वाले लोग, विभिन्न तौर-तरीकों को फॉलो करने वाले लोग एक होकर देश के प्रति अपने प्यार और आदर की भावना को व्यक्त करते हैं. 26 जनवरी, 2022 को देश 73वां रिपब्लिक डे मना रहा है. देश ने आजादी के बाद से काफी तरक्की कर ली है और 26 जनवरी का दिन इसलिए भी खास है, क्योंकि इस दिन हमारे देश का संविधान लागू हुआ था. इस मौके पर आइये सुनते हैं कुछ शानदार पेट्रिऑटिक सॉन्ग्स.
चक दे इंडिया- शाहरुख खान का ये गाना बहुत शानदार है और देश को गौरवान्वित कर देने वाले क्षणों के लिए बिल्कुल सटीक बैठता है. गाना शाहरुख की फिल्म चक दे इंडिया का है.
ये जो देश है तेरा- ये गाना भी शाहरुख की फिल्म स्वदेश का है. गाने के साथ फैंस की भावनाएं जुड़ी हैं. गाना जब भी आप सुनेंगे आपके रोंगटे जरूर खड़े हो जाएंगे.
तेरी मिट्टी में मिल जाऊं- अक्षय कुमार की फिल्म केसरी का ये गाना तो लोगों की जुबां पर रहता है. देशभक्ति की भावना को दर्शाता ये गाना डेडिकेशन पर बेस्ड है और सबकी पसंद है.
मां तुझे सलाम- ए आर रहमान का म्यूजिक और उनकी आवाज में तो ये गाना दिल ही जीत लेता है. गाना ए आर रहमान ने कई खास मौके पर गाया है.
जय हो- ये गाना तो सही मायने में देश की शान है. इस गाने ने ऑस्कर अवॉर्ड जीता है और ये सिर्फ ए आर रहमान की वजह से मुमकिन हो पाया.
ऐसा देश है मेरा- वीर जारा फिल्म के इस गाने में भारत की खूबसूरती दिखाई गई है. गाना उदित नारायण की आवाज में दिल जीत लेता है.
ऐ मेरे वतन के लोगों- लता मंगेशकर ने जब ये गाना जवाहरलाल नेहरू के सामने गाया था तो वे इस गाने को सुनकर रो पड़े थे. सभी देशवासियों की भावनाएं इस गीत के साथ जुड़ी हैं.
ये मेरा इंडिया- अमरीश पुरी की भारी-भरकम पर्सनैलिटी और हरिहरण की एनर्जेटिक आवाज में ये गाना आपका दिन बना देगा. गाने में महिमा चौधरी का डांस और क्यूट आदित्य नारायण की आवाज भी मजा दिला देगी.
संदेसे आते हैं- बॉर्डर फिल्म का ये गाना सुनकर तो आंखों में आंसू आ जाते हैं. देश के जवानों के बलिदान की गाथा गाते इस गीत के प्रति सभी नतमस्तक हैं.
मेरा जूता है जापानी- राज कपूर के इस गाने में तो स्वैग है. बाकी चीजें चाहें जैसी भी हों दिल तो हमेशा से हिंदुस्तानी है. मुकेश जी की आवाज में ये गाना बहुत सुंदर है.
चना जोर गरम- क्रांति फिल्म के इस गाने को लता मंगेशकर, किशोर कुमार, मोहम्मद रफी और नितिन मुकेश ने गाया था. गाना शानदार है और सुनने में अच्छा लगता है.