scorecardresearch
 

इंतजार में जया, ढोल बजाते शाहरुख, जब दीवाली के इन सीन्स ने फैंस के उड़ाए होश

फिल्मों के कई ऐसे सीन्स और गाने होते हैं, जो हमारे सेलिब्रेशन की खुशी को और दोगुना कर देते हैं. वो ऐसा फील दिलाते हैं कि जैसे हम भी उसी गाने या सीन का हिस्सा हैं. आज भी ऐसे कई सीन हैं, जिन्हें देख रोंगटे खड़े हो जाते हैं या गाने हैं जिन्हें सुनकर थिरकने का मन कर जाता है.

Advertisement
X
जया बच्चन, शाहरुख खान
जया बच्चन, शाहरुख खान

दीपावली भारत का सबसे बड़ा त्यौहार माना जाता है. इसे बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है. उतनी ही धूम बॉलीवुड फिल्मों में भी देखने को मिलती है. फिल्मों के कई ऐसे सीन्स और गाने होते हैं, जो हमारे सेलिब्रेशन की खुशी को और दोगुना कर देते हैं. वो ऐसा फील दिलाते हैं कि जैसे हम भी उसी गाने या सीन का हिस्सा हैं. आज भी ऐसे कई सीन हैं, जिन्हें देख रोंगटे खड़े हो जाते हैं या गाने हैं जिन्हें सुनकर थिरकने का मन कर जाता है. आइये आपको बताते हैं ऐसे ही कुछ फेमस क्लिप्स के बारे में...

कभी खुशी कभी गम: जब इस दिवाली के इस लिस्ट की बात हो तो आप कभी खुशी कभी गम को तो भूल ही नहीं सकते. फिल्म में शाहरुख खान के इंट्रोडक्शन का सीन ही दिवाली के गाने के साथ होता है. जया बच्चन आरती करती बेटे शाहरुख का इंतजार कर रही हैं. कदमों की आहट मिलते ही वो दरवाजे की तरफ दौड़ी चली जाती हैं. ये सीन आज भी लोगों को गूजबंप्स दे जाता है.

वास्तव: पचास तोला मां पचास तोला....संजय दत्त का बोला ये डायलॉग तो हर किसी को याद है. ये सीन भी दिवाली के दौरान का ही है. गैंगस्टर रघु बहुत दिन बाद अपने घर आता है, तो मां से बातचीत में वो ये डायलॉग देता है. 

मोहब्बतें: पैरों में बंधन है गाना ही दिवाली के दिन का फिल्माया गया है. जहां सभी लीड कैरेक्टर्स डांस करते हैं, लेकिन फिर अमिताभ बच्चन की एंट्री होती है और सब डर जाते हैं. लेकिन शाहरुख खान नगाड़ा बजाते हुए आते हैं, और प्यार की ताकत को दर्शाते हैं.

Advertisement

तारें जमीन पर: सभी खुशी वाले माहौल के बीच तारे जमीन पर फिल्म के इस सैड सीन ने भी लोगों को भावुक कर दिया था. फिल्म में बड़े ही तरीके से उस इमोशन को दिखाया गया था, जिसे दर्शील सफारी यानी इशान फील कर रहा था. जब उसे पता चला कि उसे बोर्डिंग स्कूल भेजा जा रहा है.  

हम आपके हैं कौन: दिवाली पर पूरा परिवार साथ होता है. यूं तो ये पूरी फिल्म ही किसी फेस्टिवल की तरह थी, लेकिन फिल्म का दिवाली वाला सीन और गाना, अलग ही फैनबेस रखता है. पूजा मां बन चुकी हैं, और फुलझड़ी पटाखों के बीच पति विदेश से वापस आता है. ये सीन आज भी 90 के दशक के लोगों नॉस्टैल्जिक कर जाता है.

होम डिलीवरी: इस फिल्म का गाना हेप्पी दिवाली इतना पॉपुलर है कि हर साल ये खूब सुना जाता है. इस पर रील्स बनते हैं. लोग फिल्म शायद भूल भी चुके हों, लेकिन गाना नहीं भूले हैं. 

 आपको कौन-सा सीन या गाना बेस्ट लगता है, हमें जरूर बताएं. हैप्पी दिवाली!

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement