scorecardresearch
 

Happy Birthday AR Rahman: परेशान मन को सुकून देते हैं संगीत के सरताज ए आर रहमान के ये गाने

AR Rahman Birthday Special: 1992 से लेकर आजतक ए आर रहमान ढेरों गाने बना और गा चुके हैं. हर एक गाना एक से बढ़कर एक है. आज ए आर रहमान अपना 55वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर हम आपके लिए लाए हैं उनके गानों की एक लिस्ट, जिसे सुनकर आपके दिल को सुकून मिलेगा.

Advertisement
X
ए आर रहमान
ए आर रहमान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ए आर रहमान मना रहे अपना जन्मदिन
  • हम लाए हैं उनके बेस्ट गानों की एक लिस्ट
  • रहमान के बर्थडे पर सुनिए उनके बढ़िया गाने

संगीत की दुनिया के शहंशाह ए आर रहमान आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं. रहमान की आवाज और उनका बनाया म्यूजिक सुनने वालों को दशकों से सुकून देता आ रहा है. ऐसा कोई गाना नहीं है जिसे रहमान बनाएं और वो फैंस को पसंद ना आए. ए आर रहमान ने 1992 में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. इस साल डायरेक्टर मणि रत्नम ने उन्हें अपनी तमिल फिल्म 'रोजा' में म्यूजिक देने के लिए अप्रोच किया था. यही वो फिल्म दी जिसकी एल्बम ने ए आर रहमान को देशभर में फेमस कर दिया. 

1992 से लेकर आजतक ए आर रहमान ढेरों गाने बना और गा चुके हैं. हर एक गाना एक से बढ़कर एक है. आज ए आर रहमान अपना 55वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर हम आपके लिए लाए हैं उनके गानों की एक लिस्ट, जिसे सुनकर आपके दिल को सुकून मिलेगा.

कुन फया कुन 

रेत जैसा 

माही वे 

अगर तुम साथ हो 

तू ही रे 

ऐ हैरथे

कहीं तो होगी वो 

ताल से ताल 

रहना तू 

AR Rahman की बेटी Khatija ने की सगाई, जानिये कौन है उनका पार्टनर Riyasdeen?

रहमान को अपने काम के लिए कई अवॉर्ड्स मिले हैं. इसमें हॉलीवुड का सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड ऑस्कर भी शामिल है. ए आर रहमान की पहचान अब सिर्फ बॉलीवुड और साउथ सिनेमा में ही नहीं बल्कि हॉलीवुड और दुनियाभर में भी होने लगी है. अब हम तो चाहते हैं कि रहमान यूं ही बढ़िया म्यूजिक बनाते रहें और हम उसे यूं ही सुनते रहें. तो आपका फेवरेट रहमान सॉन्ग या एल्बम कौन-सी है? 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement