बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा अपनी शादी के 9वीं सालगिरह पर घर में कुछ दोस्तों के साथ पार्टी करते नजर आए. इस पार्टी सेलिब्रेशन के कुछ वीडियो जेनेलिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किए हैं. एक वीडियो में रितेश और जेनेलिया साथ में फिल्म धड़क के गाने झिंगाट पर डांस करते नजर आ रहे हैं. इसी बीच कुछ ऐसा होता है जिसके चलते सभी खुद की हंसी नहीं रोक पाते.
डांस कर रही जेनेलिया अपना संतुलन खो देती हैं और लड़खड़ा कर फ्लोर पर गिर पड़ती हैं. उनके साथ ही वहां डांस कर रहे एक्टर आशीष चौधरी भी गिर पड़ते हैं. हालांकि रितेश देशमुख इसके बाद भी डांस करते रहते हैं और कैमरा में देखकर फनी एक्सप्रेशन्स देते रहते हैं. हालांकि उनके चेहरे पर भी साफ नजर आता है कि वह भी अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं.
ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. अब तक इसे 10 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. कमेंट बॉक्स में फैन्स ने वीडियो की तारीफ की है. सेलेब्रिटीज ने भी इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. फिल्म कोरियोग्राफर फराह खान ने कमेंट बॉक्स में लिखा, "हाहाहाहाहाहाहाहाहाहा... ये तो बहुत ज्यादा पागलपन है." एक यूजर ने लिखा- क्या गजब की क्रेजी नाइट थी.
कब हुई थी रितेश और जेनेलिया की शादी?
बता दें कि बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा की मुलाकात फिल्म तुझे मेरी कसम की शूटिंग के दौरान हुई थी. जल्द ही दोनों में अच्छी दोस्ती हो गई और फिर दोनों ने एक दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया. 3 फरवरी साल 2012 को दोनों शादी के बंधन में बंध गए थे. नवंबर 2014 को जेनेलिया ने अपने पहले बच्चे को जन्म दिया जिसका नाम दोनों ने रियान रखा. दोनों के दूसरे बच्चे का जन्म जून 2016 को हुआ और इसका नाम दोनों ने राहल रखा.