scorecardresearch
 

ड्रग मामले के आरोप में फिरोज नाडियाडवाला की पत्नी को मिली जमानत

कोर्ट ने फिल्म निर्माता फिरोज नाडियाडवाला की पत्नी शबाना सईद को आज जमानत दे दी है. 15,000 रुपये का जमानतदार प्रस्तुत करने पर वह जेल से बाहर आ सकती है.

Advertisement
X
फिरोज नाडियाडवाला की पत्नी को मिली जमानत.
फिरोज नाडियाडवाला की पत्नी को मिली जमानत.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शबाना सईद को मिली जमानत
  • बुधवार को होंगी जेल से मुक्त
  • फिरोज नाडियाडवाला की 9 घंटे तक चली पूछ-ताछ

कोर्ट ने फिल्म निर्माता फिरोज नाडियाडवाला की पत्नी शबाना सईद को आज जमानत दे दी है. 15,000 रुपये का जमानतदार प्रस्तुत करने पर वह जेल से बाहर आ सकती है. अदालत ने उन्हें जांच में सहायता के लिए NCB के समक्ष उपस्थित होने का आदेश दिया है. रविवार को एनसीबी ने जुहू में नाडियाडवाला के तीन मंजिला बंगले पर छापा मारा था. एनसीबी अधिकारियों द्वारा बंगले की करीब सात घंटे तक तलाशी ली गई. बंगले से करीब 10 ग्राम ड्रग्स बरामद हुई. हालांकि छापे के समय, फिरोज घर पर नहीं थे. इसलिए फिरोज को सोमवार को जांच में शामिल होने के लिए कहने पर आवास पर एक समन चिपकाया गया. 

देखें: आजतक LIVE TV

जबकि एनसीबी ने शबाना द्वारा दायर जमानत अर्जी का विरोध किया था, लेकिन एडवोकेट अयाज खान ने बताया कि बरामद दवा की मात्रा बहुत कम थी. उन्होंने कहा, यह सिर्फ उपभोग के लिए था, न कि किसी व्यावसायिक इस्तेमाल के लिए." खान ने अदालत को यह भी बताया कि शबाना के दस साल से कम उम्र के तीन बच्चे हैं. और वह अपने पति से अलग रहती है. इसलिए उन्हें उनकी देखभाल करने के लिए उनका घर पहुंचना जल्द से जल्द जरूरी है.

शबाना फिलहाल कल्याण जेल में बंद है. हलाकि उसकी रिहाई के कागजात आज अदालत से बाहर नहीं निकाले जा सके, क्योंकि दलीलें दिन में बहुत देर से हुईं. रिहाई की निर्धारित प्रक्रिया का पालन करने के बाद, शबाना बुधवार को जेल से मुक्त हो जाएंगी. समन प्राप्त करने पर फिरोज सोमवार को NCB के समक्ष उपस्थित हुए. एनसीबी द्वारा उन्हें लगभग 9 घंटे तक पूछ ताछ जारी रही.

Advertisement

फिरोज ने "फिर हेरा फेरी", "आवारा पागल दीवाना" और "वेलकम" जैसी कुछ ब्लॉकबस्टर फिल्मों का निर्माण किया है.

 

Advertisement
Advertisement