scorecardresearch
 

हरियाणवी सिंगर राहुल फाजिलपुरिया पर फायरिंग? गुरुग्राम पुलिस ने हमले से किया इनकार

हरियाणवी सिंगर राहुल फाजिलपुरिया पर जानलेवा हमला होने की खबर ने फैन्स को चौंका दिया था. लेकिन इसे लेकर अब बड़ा अपडेट गुरुग्राम पुल‍िस ने दिया है.

Advertisement
X
हरियाणवी सिंगर राहुल फाजिलपुरिया पर फायरिंग
हरियाणवी सिंगर राहुल फाजिलपुरिया पर फायरिंग

हरियाणवी और बॉलीवुड सिंगर राहुल फाजिलपुरिया पर फायरिंग की जानकारी सामने आई थी. जानकारी के मुताबिक गुरुग्राम के SPR रोड पर अज्ञात बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया. अब इस घटना पर गुरुग्राम पुलिस ने बड़ा अपडेट सामने दिया है. सिंगर फाजिलपुरिया पर हमले की खबरों को नकार दिया है

बता दें SPR रोड पर गोली चलने की सूचना गुरुग्राम पुलिस को मिली थी. जिस पर गुरुग्राम पुलिस बताए गए घटना स्थल पर पहुंची. अब पुलिस हर एंगल से घटना की जांच कर रही है.

कौन हैं फाजिलपुरिया सिंगर?

बिजनेस घराने से संबंध रखने वाले फाजिलपुरिया सिंगर के साथ-साथ रैपर भी हैं. उन्हें हरियाणवी गानों को गाने के लिए जाना जाता है. इसके अलावा उन्होंने हिंदी फिल्मों में भी गाने गाए हैं. उन्हें बॉलीवुड में फिल्म 'कपूर & सन्स' के 'लड़की ब्यूटीफुल' गाने से खासी पहचान मिली. इसके अलावा 'लाला लोरी', 'बिल्ली बिल्ली', '32 बोर', 'जिम्मी चू', 'मिलियन डॉलर', 'टू मैनी गर्ल' और 'हरियाणा रोडवेज' सहित कई फेमस गाने गाए हैं. 32 बोर गाने में उन्हें एल्विश यादव संग देखा गया था.

2024 में लड़ा था लोकसभा चुनाव 

बता दें कि सिंगर का असली नान राहुल यादव हैं, जो गुरुग्राम के छोटे गांव फाजिलपुर झारसा के रहने वाले हैं. सिंगर ने साल 2024 का लोकसभा चुनाव भी लड़ा था. उन्होंने दुष्यंत चौटाला की जननायक जनता पार्टी (JJP) पार्टी के टिकट पर गुरुग्राम से चुनाव लड़ा था. हालांकि वो ये चुनाव हार गए थे.  

कोबरा कांड में नाम आया था सामने

Advertisement

साल 2023 में नोएडा में हुए कोबरा कांड में एल्विश यादव के साथ राहुल फाजिलपुरिया का नाम भी सामने आया था. एल्विश के म्यूजिक वीडियो में दो सांपों को देखा गया था. हालांकि इंडिया टुडे के साथ बातचीत में फाजिलपुरिया ने कहा था कि सांपों का इस्तेमाल सिर्फ म्यूजिक वीडियो के लिए किया गया था. 

लग्जरी लाइफस्टाइल के लिए फेमस

फाजिलपुरिया लग्जीरियस लाइफ काफी पसंद करते हैं. वह भारत के साथ यूके और कनाडा में भी काफी फेमस है. स्पोर्ट्स कार के शौकीन सिंगर के पास कई लग्जरी गाड़ियां हैं. 
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement