scorecardresearch
 

Film Wrap: Zaira Wasim ने हिजाब विवाद पर किया ट्वीट, Afsana Khan बनीं दुल्हन

रविवार का दिन एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में काफी खुशियों भरा रहा. फरहान अख्तर, विक्रांत मैसी के बाद सिंगर अफसाना खान ने शादी रचा ली है. अफसाना ने अपने बॉयफ्रेंड साज से शादी की. उनकी शादी की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल भी हुईं. दूसरी तरफ बॉलीवुड को अलविदा कह चुकीं जायरा वसीम ने हिजाब पर चल रहे विवाद पर अपनी राय रखी. ये सब और बहुत कुछ जो रविवार के दिन हुआ, हम बता रहे हैं अपने फिल्म रैप में.

Advertisement
X
जायरा वसीम, अफसाना खान और उनके पति साज
जायरा वसीम, अफसाना खान और उनके पति साज

रविवार का दिन एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में काफी खुशियों भरा रहा. फरहान अख्तर, विक्रांत मैसी के बाद सिंगर अफसाना खान ने शादी रचा ली है. अफसाना ने अपने बॉयफ्रेंड साज से शादी की. उनकी शादी की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल भी हुईं. दूसरी तरफ बॉलीवुड को अलविदा कह चुकीं जायरा वसीम ने हिजाब पर चल रहे विवाद पर अपनी राय रखी. ये सब और बहुत कुछ जो रविवार के दिन हुआ, हम बता रहे हैं अपने फिल्म रैप में.

Spy Bahu TV Serial: टेलीविजन डेब्यू करने जा रही हैं Kareena Kapoor? जानें सच क्या है

अक्सर जो दिखता है वो होता नहीं और जो होता है वो दिखता नहीं! कलर्स टेलीविजन के नये शो 'स्पाई बहू' के साथ भी ऐसा ही है. कलर्स के नये शो को लेकर चर्चा इसलिये भी हो रही है, क्योंकि प्रोमो में करीना कपूर खान सूत्रधार की भूमिका निभाती दिखीं. करीना को देख कर ये कहा जाने लगा कि वो टीवी डेब्यू कर रही हैं. पर क्या सच में ऐसा है? चलिये जानते हैं कि इस बात में कितनी सच्चाई है. 

Afsana Khan wedding: मांग टीका-नथनी पहनकर दुल्हन बनीं 'तितलियां गर्ल' Afsana Khan, अपनी शादी में गाने गाकर खूब मचाया धमाल

मुबारक हो! मोस्ट फेमस पंजाबी सिंगर और बिग बॉस 15 की कंटेस्टेंट अफसाना खान का शादी करने का सपना पूरा हो गया है. अफसाना ने अपनी जिंदगी के प्यार साज संग शादी रचाकर अपनी मैरिड लाइफ का आगाज कर लिया है. 19 फरवरी को अफसाना ने साज संग धमाकेदार तरीके से ग्रैंड वेडिंग की. एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के कई लोगों ने शादी में शामिल होकर अफसाना की खुशियों को डबल कर दिया. 

Advertisement

Sanjana Sanghi के साथ अमेरिकन एयरलाइन्स का बुरा बर्ताव, खफा एक्ट्रेस ने की माफी की मांग

दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के साथ उनकी आख‍िरी फिल्म 'दिल बेचारा' से पॉपुलर हुईं एक्ट्रेस संजना सांघी हाल ही में एक बुरे एयरलाइन एक्सपीर‍ियंस से गुजरीं. अमेर‍िकन एयरलाइन्स से ट्रैवल करते समय संजना के साथ प्लेन के एक क्रू मेंबर ने हद बदतमीजी की थी. इस घटना का संजना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर जिक्र किया और एयरलाइन्स से उनके बर्ताव के लिए माफी की मांग की है. 

Hijab Controversy: हिजाब विवाद पर बोलीं Zaira Wasim- ये मुस्लिम महिलाओं के लिए च्वॉइस नहीं, जिम्मेदारी है

मुस्लिम महिलाओं और लड़कियों के हिजाब पहनने को लेकर पूरे देश में चर्चा चल रही है. इस सवाल पर बहस बढ़ती ही जा रही है. देशभर में इन दिनों मुस्लिम महिलाओं के पारंपरिक लिबास का मुद्दा गरमाया हुआ है. कई सेलेब्स भी हिजाब पहनने पर अपनी राय खुलकर सामने रख रहे हैं. अब बॉलीवुड को अलविदा कह चुकीं जायरा वसीम ने भी हिजाब कंट्रोवर्सी पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए अपना पक्ष दुनिया के सामने रखा है. 

कैसे शुरू हुई थी अनिल अंबानी के बेटे Anmol Ambani की Khrisha Shah संग लव स्टोरी?

बिजनेसमैन अनिल अंबानी और टीना अंबानी के बेटे अनमोल अंबानी के लिए आज का दिन बेहद खास है. आज, 20 फरवरी को अनमोल अंबानी, कृशा शाह से शादी करने वाले हैं. अनमोल और कृशा के बिग डे पर हम आपको बता रहे हैं कि कैसे दोनों की लव स्टोरी शुरू हुई थी.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement