scorecardresearch
 

Sara Ali Khan ने वीकेंड पर की भाई Ibrahim संग मस्ती, वायरल हुईं पार्टी टाइम की फोटोज

एक्ट्रेस सारा अली खान ने अपने कुछ करीबी दोस्तों और भाई इब्राहिम संग पार्टी की. उन्होंने इस दौरान की फोटोज भी शेयर की है जिसमें वे वीकेंड का लुत्फ उठाती नजर आ रही हैं. सारा के साथ स्टाइलिश तान्या घावरी भी हैं.

Advertisement
X
सारा और इब्राहिम
सारा और इब्राहिम
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सारा और इब्राहिम की मस्ती
  • दोस्तों संग पार्टी करते आए नजर

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान अपने बिंदास मिजाज की वजह से हमेशा सुर्खियों में रहती हैं. काम से ब्रेक लेकर वो घूमने जाया करती हैं. एक्ट्रेस कभी अपने दोस्तों संग कभी अपनी बेस्ट पार्टनर यानी की मां संग तो कभी वे अपने भाई इब्राहिम संग एंजॉय करती नजर आती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने कुछ करीबी दोस्तों और भाई इब्राहिम संग पार्टी की. उन्होंने इस दौरान की फोटोज भी शेयर की है जिसमें वे वीकेंड का लुत्फ उठाती नजर आ रही हैं.

सारा-इब्राहिम का फन टाइम

सारा अली खान ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर दो फोटोज शेयर की हैं. यूं तो सारा जब भी फ्री होती हैं तो वे नेचर की ब्यूटी का लुत्फ उठाना पसंद करती हैं. मगर इस वीकेंड वे पार्टी मोड में नजर आईं. सारा इस दौरान क्रीम कलर के आउटफिट में बेहद क्यूट लग रही हैं. उन्होंने एक मिनी क्रॉसबॉडी बैग भी कैरी किया हुआ है. मुस्कराते हुए वे फैंस संग पोज दे रही हैं. उनके साथ उनकी सहेलियां हैं और बीच में इब्राहिम अली खान भी कैजुअल वीयर में नजर आ रहे हैं. सारा ने एक और फोटो शेयर की है इसमें भी वे अपने दोस्तों के साथ हैं.

दोस्तों संग सारा अली खान और इब्राहिम अली खान
सारा और इब्राहिम

सारा और इब्राहिम के साथ इस पार्टी में स्टाइलिश तान्या घावरी और फिल्ममेकर Collin D'cunha भी मौजूद थे. सारा और इब्राहिम की बॉन्डिंग किसी भी भाई-बहन के लिए सिबलिंग गोल्स हैं. दोनों साथ में फ्री टाइम युटिलाइज करते हैं और उसे खास बनाने का कोई मौका नहीं छोड़ते. सारा अपने छोटे भाई को बहुत मानती हैं और सोशल मीडिया पर उनके साथ की कई सारी फोटोज शेयर करती हैं. कई थ्रोबैक फोटोज में दोनों की क्यूट बॉन्डिंग देखने लायक होती है.

Advertisement

ग्लैमरस लुक में Rani Chatterjee ने लगाई आग, देखते ही हो जाएगा 'इश्क वाला लव'

सारा ने दिखाया एक्टिंग का दम

सारा के वर्क फ्रंट की बात करें तो वे पिछली बार फिल्म अतरंगी रे में नजर आई थीं. फिल्म को फैंस ने काफी पसंद किया था और सारा की एक्टिंग की भी जमकर तारीफ की गई थी. सारा बढ़ते वक्त के साथ अपनी स्किल पर सीरियसली वर्क कर रही हैं और उनके काम में ये बात दिखनी पसंद हो गई है. वहीं इब्राहिम अली खान की बात करें तो कुछ समय पहले वे तब चर्चा में आए थे जब उन्हें श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी संग स्पॉट किया गया था. दोनों की अफेयर की अफवाहें भी सामने आई थीं.

 

Advertisement
Advertisement