शनिवार का दिन एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लिए रोमांच भरा रहा. इस दिन परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की सगाई हुई. इस सगाई में कई VIP गेस्ट और रिश्तेदारों ने शिरकत की. प्रियंका चोपड़ा भी सगाई के लिए लंदन से दिल्ली आईं. दूसरी तरफ सीबीआई ने आर्यन खान को गिरफ्तार करने वाले समीर वानखेड़े पर केस दर्ज किया है.
लव बर्ड्स परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा के लिए 13 मई का दिन काफी स्पेशल रहा.इसी दिन दोनों ने सगाई करके एक दूजे को अपना हमसफर चुना. दोनों की सगाई में कई VIP गेस्ट और रिश्तेदारों ने शिरकत की थी. यहां परिणीति की कजिन प्रियंका चोपड़ा को भी देखा गया.
बिपाशा ने मनाया बेटी का हाफ बर्थडे, पार्टी में पिता करण से लिपटी दिखीं देवी
बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर की बेटी 6 महीने की हो गई है. ऐसे में कपल ने बच्ची का हाफ बर्थडे सेलिब्रेट किया. सेलिब्रेशन की तस्वीरों में देवी को पापा करण ने लिपटा देखा जा सकता है.
समीर वानखड़े पर सीबीआई ने दर्ज किया केस, आर्यन खान से 25 करोड़ वसूलने की साजिश का आरोप
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान दो साल पहले एक बहुत बड़े विवाद में फंसे थे. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने उन्हें क्रूज पर ड्रग्स केस में अरेस्ट कर लिया था. हालांकि बाद में वो इस केस से छूट गए. इस पूरे मामले की जांच में लगी टीम को लीड कर रहे समीर वानखेड़े पर अब भ्रष्टाचार का मामला दर्ज हुआ है.
रियल लाइफ में भी ग्लैमरस हैं परिणीति चोपड़ा, फिटनेस का रखती हैं खास ख्याल
...जोरों-शोरों पर तैयारियां हो चुकी हैं. मेन्यू से लेकर वेन्यू तक हर चीज रेडी है. बस चंद घंटों के बाद परिणीति चोपड़ा औ राघव चड्ढा सगाई करके एक दूजे के हो जाएंगे.
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने किया सलमान खान का स्वागत, आधे घंटे हुई बातचीत
सुपरस्टार सलमान खान ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से शनिवार को मुलाकात की. ये मुलाकात करीब आधे घंटे तक चली. फिर भाईजान, मुख्यमंत्री निवास से इवेंट के लिए रवाना हो गए. यह अबतक पता नहीं चल पाया है कि दोनों के बीच आखिर क्या बात हुई.