एंटेरटेनमेंट की दुनिया में शनिवार के दिन बहुत कुछ हुआ. मलाइका अरोड़ा ने एक्टर अर्जुन कपूर संग अपनी शादी के बारे में बात की. इसके अलावा बिग बॉस 16 के विनर एमसी स्टैन के शो को कैंसिल कर दिया गया. बॉलीवुड, हॉलीवुड, टीवी, साउथ और भोजपुरी सिनेमा में 18 मार्च को क्या-क्या हुआ, आइए आपको बताते हैं.
पिछले हफ्ते रिलीज हुई रणबीर कपूर, श्रद्धा कपूर स्टारर 'तू झूठी मैं मक्कार' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन अभी भी लोगों को हैरान कर रहा है. शुक्रवार को 4 नई हिंदी फिल्में थिएटर्स में रिलीज हुईं. लेकिन थिएटर्स में टिकट बिकने का गणित कुछ ऐसा रहा कि दूसरे हफ्ते में चल रही रणबीर-श्रद्धा की फिल्म ने, चारों नई फिल्मों से ज्यादा कमाई की.
अर्जुन कपूर से कब शादी करेंगी मलाइका अरोड़ा? बताया फ्यूचर प्लान
मलाइका से पूछा गया कि वो और अर्जुन कपूर शादी कब कर रहे हैं. इस पर एक्ट्रेस कहती हैं कि फिलहाल हम अपने रिलेशनशिप को एंजॉय कर रहे हैं. शादी कब, कहां और कैसे होगी, इस पर अभी कुछ नहीं कह सकती हूं. मलाइका कहती हैं, अभी हम जिंदगी से प्यार कर रहे हैं. हम अपने प्री-हनीमून पीरियड पर हैं. वक्त आने पर सारी चीजें खुद हो जाएंगी.
अनन्या की बहन की शादी में जमकर नाचे शाहरुख खान, गौरी ने भी लगाए ठुमके, Video
अनन्या पांडे की कजिन अलाना की शादी में शाहरुख खान अपने परिवार को लेकर पहुंचे थे. शादी से एक्टर के नए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. एक वीडियो में शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी खान को शादी में नाचते हुए देखा जा सकता है.
साउथ में किसी ने टच तक नहीं किया लेकिन अनुराग कश्यप ने... बोलीं- पायल घोष
पायल ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, मैं साउथ फिल्म इंडस्ट्री की बहुत बड़ी फैन हूं, वहां किसी ने मेरा रेप नहीं किया. इस पोस्ट के बाद उन्होंने अनुराग कश्यप पर बड़ा आरोप लगाया. एक्ट्रेस ने दूसरी पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, मैंने साउथ फिल्म इंडस्ट्री में 2 नेशनल अवॉर्ड विनिंग डायरेक्टर के साथ काम किया. उन्होंने मुझे छुआ तक नहीं. उन्होंने आगे लिखा, मैंने बॉलीवुड में अनुराग कश्यप के साथ काम तक नहीं किया. उन्होंने तीसरी मुलाकात में ही मेरा रेप किया था.
बिग बॉस विनर MC Stan का शो कैंसिल, करणी सेना ने किया विरोध, बीच शो से भागा रैपर, मिली पिटाई की धमकी
बिग बॉस विनर और रैपर एमसी स्टैन फैंस के दिलों पर राज करते हैं. एमसी स्टैन को लेकर फैंस की दीवानगी सातवें आसमान पर रहती है. बिग बॉस के बाद से एमसी स्टैन लगातार शोज कर रहे हैं. उनकी डिमांड काफी बड़ गई है. लेकिन अब एमसी स्टैन को लेकर हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि इंदौर में रैपर के शो का करणी सेना ने विरोध किया, जिसके बाद उन्हें इवेंट छोड़कर जाना पड़ा.