मनोरंजन की दुनिया में मंगलवार का दिन काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा. इस दिन फेमस शो सीआईडी में इंस्पेक्टर फ्रेडरिक्स का रोल निभाने वाले एक्टर दिनेश फड़नीस ने दुनिया को अलविदा कह दिया. दूसरी तरफ सुहाना खान की फिल्म 'द आर्चीज' का प्रीमियर हुआ, जिसमें शाहरुख खान उन्हें सपोर्ट करते दिखे. बॉलीवुड, टीवी, हॉलीवुड और साउथ सिनेमा की खबरें पढ़ें हमारे फिल्म रैप में.
Archies: बेटी का हाथ थामकर आए शाहरुख, अबराम का डैशिंग लुक सबसे क्यूट
शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान बॉलीवुड में डेब्यू के लिए तैयार हैं. उनकी फिल्म 'द आर्चीज' नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है. मंगलवार की शाम इस मूवी का प्रीमियर हुआ. यहां शाहरुख खान बेटी सुहाना को भरपूर सपोर्ट करते दिखे.
सलमान खान संग CM ममता बनर्जी ने किया डांस, बोले- एक बार कमिटमेंट कर दी तो किसी की नहीं सुनता
उद्घाटन समारोह से सलमान खान और ममता बनर्जी का एक वीडियो सामने आया है. इसमें उन्हें स्टेज पर खड़े देखा जा सकता है. सलमान, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का हाथ पकड़कर उन्हें सीट से उठने का आग्रह करते हैं. वो पहले मना करती हैं, लेकिन फिर महेश भट्ट उन्हें उठा लेते हैं. सभी सितारे मिलकर डांस करते हैं. सलमान खान संग ममता बनर्जी का झूमते हुए वीडियो चर्चा में बना हुआ है.
फेमस शो CID में इंस्पेक्टर फ्रेडरिक्स का रोल निभाने वाले एक्टर दिनेश फडनीस का निधन हो गया है. हार्ट अटैक आने के बाद दिनेश बीते कुछ दिनों से मुंबई के अस्पताल में भर्ती थे. लेकिन आज (5 दिसंबर) को उन्होंने दम तोड़ दिया है.
तृप्ति डिमरी नहीं सारा अली खान बनने वाली थीं एनिमल की 'भाभी 2', क्यों हुई रिजेक्ट?
रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' थिएटर्स में धमाल मचा रही है. फिल्म की लीड एक्ट्रेस तो राशिका मंदाना हैं, लेकिन तृप्ति डिमरी ने भी एक महत्वपूर्ण किरदार निभाया है. फिल्म में उनका किरदार आता बहुत देर से है मगर अपनी छाप छोड़ जाता है. क्या आपको पता है कि तृप्ति वाले किरदार के लिए सारा अली खान ने भी ऑडिशन दिया था?
जवान और पठान के साथ बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने वाले शाहरुख खान अब एक बार फिर बड़े धमाके के लिए तैयार हैं. 2023 की मचअवेटेड फिल्म डंकी का ट्रेलर आखिरकार सामने आ गया है. ट्रेलर में शाहरुख का स्वैग और विक्की कौशल की धमाकेदार परफॉर्मेंस ने फैंस को सीटियां बजाने पर मजबूर कर दिया है.