scorecardresearch
 

सलमान खान संग CM ममता बनर्जी ने किया डांस, बोले- एक बार कमिटमेंट कर दी तो किसी की नहीं सुनता

उद्घाटन समारोह से सलमान खान और ममता बनर्जी का एक वीडियो सामने आया है. इसमें उन्हें स्टेज पर खड़े देखा जा सकता है. सलमान, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का हाथ पकड़कर उन्हें सीट से उठने का आग्रह करते हैं. वो पहले मना करती हैं, लेकिन फिर महेश भट्ट उन्हें उठा लेते हैं. सभी सितारे मिलकर डांस करते हैं. सलमान खान संग ममता बनर्जी का झूमते हुए वीड‍ियो चर्चा में बना हुआ है.

Advertisement
X
सलमान खान, ममता बनर्जी, सौरभ गांगुली
सलमान खान, ममता बनर्जी, सौरभ गांगुली

कोलकाता में साल के सबसे एक्साइटिंग समय में से एक की शुरुआत हो गई है. कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2023 का इंतजार फैंस हर साल करते हैं. इसका आगाज 5 दिसंबर को हुआ. फिल्म फेस्टिवल के उद्घाटन समारोह में सलमान खान, महेश भट्ट, अनिल कपूर, सोनाक्षी सिन्हा और शत्रुघ्न सिन्हा जैसे सितारे पहुंचे थे. इस दौरान सलमान को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ डांस करते हुए देखा गया.

सलमान खान संग ममता बनर्जी ने किया डांस

उद्घाटन समारोह से सलमान खान और ममता बनर्जी का एक वीडियो सामने आया है. इसमें उन्हें स्टेज पर खड़े देखा जा सकता है. सलमान, मुख्यमंत्री ममता से डांस करने का आग्रह करते हैं. वो पहले मना करती हैं, लेकिन फिर महेश भट्ट उन्हें उठा लेते हैं. सभी सितारे मिलकर डांस करते हैं. ऐसे में सलमान खान एक साथ ममता बनर्जी झूमते दिखे. दोनों का वीडियो काफी अच्छा है.

कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2023, 5 दिसंबर से 12 दिसंबर तक चलने वाला है. इसमें भारत से लेकर रोमानिया, मेक्सिको, जर्मनी, फ्रांस सहित बांग्लादेश और कजाकिस्तान की फिल्में भी दिखाई जाने वाली है. इस फिल्म फेस्टिवल की ओपनिंग सेरेमनी में सलमान खान ब्लैक पैंट सूट-बूट और शर्ट पहने एकदम हैंडसम अवतार में पहुंचे थे. उन्होंने डांस करते हुए अपना फेमस दबंग डांस स्टेप भी किया. इसमें उनका साथ सोनाक्षी सिन्हा ने दिया.

Advertisement

सलमान को घर देख हुई हैरानी

सलमान खान ने इस सेरेमनी में फैंस से बातचीत भी की. साथ ही उन्होंने अपना फेमस डायलॉग 'एक बार जो मैंने कमिटमेंट कर दी, फिर मैं अपने आप की भी नहीं सुनता' भी बोला. सलमान खान को देखकर ऑडियंस ने खूब शोर मचाया और हूटिंग की. सलमान खान ने कहा, 'ये सबसे बड़े फिल्म फेस्टिवल में से एक हैं. मैं यहां आकर खुश हूं. जब दीदी ने मुझे आमंत्रित किया तो मेरे दिमाग में बस ये था कि मुझे उनका घर देखना है. मुझे असल में दीदी से जलन हो रही है क्योंकि उनका घर मुझसे छोटा है. मेरा भी घर छोटा है. तो मैं खुश हूं कि उनका घर मुझसे भी छोटा है. उनके ओहदे वाला कोई इंसान मुझसे छोटे घर में कैसे रह सकता है.' 

 

सेरेमनी में शत्रुघ्न सिन्हा भी शामिल थे. उन्होंने यहां बातचीत में कहा, 'किसी भी फील्ड के अच्छे लोगों को आगे आकर राजनीति का हिस्सा बनना चाहिए. अगर अच्छे लोग राजनीति में नहीं आते तो आपके ऊपर बुरे लोगों का राज होगा. अच्छे लोगों को जरूर आगे आना चाहिए. ममता बनर्जी ने वक्त के साथ अपने आप को साबित किया है. इन दिनों में ममता बनर्जी आपको डरना नहीं चाहिए, आप आयरन लेडी हैं. आप अपनी जंग को जारी रखिए.'

Advertisement

अक्सर कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में सुपरस्टार शाहरुख खान शिरकत करते हैं. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ उनकी अच्छी दोस्ती है. ममता, शाहरुख को अपने भाई की तरह मानती हैं. दोनों को फिल्म फेस्टिवल में साथ देखा जाता है. हालांकि इस बार उद्घाटन समारोह से शाहरुख खान नदारत रहे और उनकी जगह सलमान खान ने ली. सलमान और ममता का वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement