scorecardresearch
 

Film Wrap: पहले दिन '83' ने कमाए इतने, बॉलीवुड स्टार्स का क्रिसमस सेलिब्रेशन

फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत शनिवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास. बॉलीवुड में बड़ी धूमधाम के साथ क्रिसमस का त्योहार मनाया गया. इसके अलावा फिल्म 83 का ओपनिंग डे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी सामने आ गया. मूवी ने पहले दिन 15 करोड़ की कमाई की है. आइये जानते हैं दिन की बड़ी खबरें.

Advertisement
X
रणवीर संग दीपिका पादुकोण
रणवीर संग दीपिका पादुकोण

फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत शनिवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास. बॉलीवुड में बड़ी धूमधाम के साथ क्रिसमस का त्योहार मनाया गया. इसके अलावा फिल्म 83 का ओपनिंग डे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी सामने आ गया. मूवी ने पहले दिन 15 करोड़ की कमाई की है. आइये जानते हैं दिन की बड़ी खबरें.

Box Office Collection Day 1: 83 का फर्स्ट डे कलेक्शन सूर्यवंशी-पुष्पा से कम, 15cr से खोला खाता

वीकेंड पर फिल्म 83 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन बढ़ने की उम्मीद है. फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों दोनों के अच्छे रिव्यूज मिल रहे हैं. हर कोई फिल्म की कहानी और स्टार्स की एक्टिंग की तारीफ कर रहा है. कबीर खान के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में दीपिका पादुकोण ने कपिल देव की पत्नी का रोल अदा किया है.

एनिवर्सरी पर Sunil Shetty ने शेयर की वाइफ Mana Shetty के साथ थ्रोबैक फोटो, फिल्मी कहानी सी है लव स्टोरी

सुनील शेट्टी की लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. सुनील शेट्टी को पहली नजर में ही माना से प्यार हो गया था. उनकी बहन के जरिये एक्टर ने माना से दोस्ती की. धीरे-धीरे दोस्ती प्यार में बदल गई. पर यहां ट्विस्ट था. काफी वक्त तक रिश्ते में रहने के बाद जब दोनों ने शादी करने का प्लान बनाया, तो घरवाले राजी नहीं हुए.

Advertisement

BB: RRR की स्टारकास्ट संग Salman Khan का डांस, राजामौली ने किया दबंग खान को डायरेक्ट 

सलमान खान, आलिया को तेलुगू में एक डायलॉग बोलने को कहते हैं. प्रोमो वीडियो काफी एंटरटेनिंग है. इसे देख आप ये अंदाजा लगा सकते हैं कि एपिसोड कितना धमाकेदार होगा. डायरेक्टर राजामौली, सलमान खान को कहते हैं कि मैं इस मोमेंट में आपको यही पर डायरेक्ट करना चाहता हूं. 

बॉलीवुड सेलेब्स का Christmas सेलिब्रेशन, कपूर्स की पार्टी में सैफ-बच्चों संग पहुंचीं Kareena Kapoor

दुनिया भर में 25 दिसंबर को क्रिसमस मनाया जा रहा है. इसमें बॉलीवुड सेलेब्स भी पीछे नहीं हैं. हर साल कपूर खानदान पार्टी करता है, जहां पूरा परिवार साथ नजर आता है और एन्जॉय करता है. वहीं, मलाइका अरोड़ा अपनी मम्मी के घर सेलिब्रेट करने के लिए जाती हैं.

दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं Disha Vakani! 'दयाबेन' की बेबी बंप में तस्वीरें वायरल

ये सारी अटकलें दिशा वकानी के फैनक्लब पर वायरल हो रही एक्ट्रेस की फोटो से हुई. जिनमें दिशा वकानी का बेबी बंप फ्लॉन्ट हो रहा है. दिशा की ये तस्वीरें तेजी से वायरल होने लगीं और लोग तभी से ये कयास लगा रहे कि एक्ट्रेस दूसरी बार मां बनने वाली हैं.

 

Advertisement
Advertisement