फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड हॉलीवुड समेत शुक्रवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास. सुशांत केस में ड्रग एंगल को लेकर नया खुलासा हुआ, जिसके बाद आजतक के साथ खास बातचीत में रिया चक्रवर्ती ने अपनी बात रखी. उन्होंने बताया कि सुशांत को मरिजुआना लेने की आदत थी और ये वो बहुत पहले से लेते थे. एक्ट्रेस करीना कपूर अपनी फ्रेंड सर्किल को काफी मिस कर रही हैं. एक्ट्रेस ने एक फोटो शेयर कर अपना दुख व्यक्त किया है.
सुशांत लेते थे मरिजुआना, मैंने तो बस उन्हें रोकने की कोशिश की: रिया
सुशांत केस में ड्रग एंगल को लेकर नया खुलासा हुआ, जिसके बाद आजतक के साथ खास बातचीत में रिया चक्रवर्ती ने अपनी बात रखी. उन्होंने बताया कि सुशांत को मरिजुआना लेने की आदत थी और ये वो बहुत पहले से लेते थे. उन्होंने बताया कि फिल्म केदारनाथ की शूटिंग के वक्त सुशांत का यह ड्रग इनटेक ज्यादा हो गया था.
कोलकाता के कॉलेज की मेरिट लिस्ट में टॉपर सनी लियोनी! एक्ट्रेस ने ली चुटकी
सोशल मीडिया पर कॉलेज की मेरिट लिस्ट वायरल हो रही है. कॉलेज अधिकारियों ने चूक कबूल करते हुए सफाई दी. उनके मुताबिक ये शरारत के इरादे से किसी ने एप्लीकेशन फाइल की, जो चेक किए बिना ही आगे चली गई.
जानें कौन है कोकिलाबेन रैप से रातों-रात फेमस हुआ यशराज मुखाते
आजतक के साथ बातचीत में यशराज मुख़ाते ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, मैं बहुत खुश हूं कि लोगों को मेरा ये वीडियो इतना पसंद आया कि उन्होंने मेरा ये कोकिलाबेन वाला वीडियो वायरल कर दिया. उसकी वजह से मेरे बाकी सारे वीडियोज को भी बहुत व्यूज मिल रहे हैं.
लव-ड्रग्स और धोखा! रिया को देने होंगे सुशांत से जुड़े CBI के इन 40 सवालों के जवाब
सीबीआई की तीनों टीमें सुशांत केस से जुड़े अहम गवाहों से पूछताछ कर रही है. एक टीम का शिकंजा कुक नीरज, सिद्धार्थ पिठानी, सैमुअल मिरांडा पर घिर रहा है. दूसरी टीमें रिया और शोविक पर सवालों की बौछार कर रही है.
दोस्तों संग मस्ती कितना मिस कर रहीं करीना, थ्रोबेक फोटो शेयर कर बताया
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर इंडस्ट्री की उन चुनिंदा एक्ट्रेसेस में से हैं जिन्हें अपनी फ्रेंड सर्किल के साथ हमेशा स्पॉट किया जाता है और दोस्तों संग उन्हें कई बार आउटिंग करते देखा जाता है. मगर कोरोना वायरस ने आम जन ही नहीं बल्कि सेलिब्रिटीज की लाइफस्टाइल को भी काफी प्रभावित किया है.