फिल्म 'हाउसफुल 5' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर एक्टर अक्षय कुमार ने परेश रावल संग 'हेरा फेरी 3' छोड़ने पर शुरू हुए विवाद को लेकर चुप्पी तोड़ी. वहीं मां बनने के बाद एक्ट्रेस युविका चौधरी एक बार फिर शादी रचाने जा रही हैं. उन्होंने पति प्रिंस नरूला संग अपनी वेडिंग रेजिस्ट्री करवाई है. फिल्म रैप में पढ़ें बॉलीवुड, टेलीविजन समेत साउथ सिनेमा से जुड़ी खबरें.
'32 साल साथ काम किया...उम्मीद नहीं थी', परेश रावल संग विवाद पर अक्षय कुमार ने तोड़ी चुप्पी
परेश रावल ने हेरा फेरी 3 से एग्जिट क्यों लिया इसका सही जवाब हर कोई तलाश रहा है. अक्षय कुमार ने उनपर 25 करोड़ का मुकदमा तक ठोक दिया था. इसके बाद ये अनबन विवाद का रूप ले चुका है. अब इस पूरे मामले पर अक्षय ने अपनी चुप्पी तोड़ी है.
झूठ बोलकर आदित्य रॉय कपूर के घर में घुसी अनजान महिला, पुलिस ने हिरासत में लिया
बॉलीवुड एक्टर आदित्य रॉय कपूर के साथ एक हैरान करने वाला वाकया हुआ. उनके मुंबई स्थित घर में एक अनजान महिला के घुसने की खबर ने सभी को हैरान कर दिया है. घटना के समय आदित्य अपने घर पर नहीं थे.
बेटी के जन्म के 7 महीने बाद एक्ट्रेस ने दोबारा रचाई शादी, पति बोला- ये जबरदस्ती...
युविका चौधरी और प्रिंस नरूला टीवी टाउन के मोस्ट फेमस कपल हैं. दोनों की बॉन्डिंग और रिश्ता चर्चा में बना रहता है. अब युविका ने अपने नए व्लॉग में एक बड़ा खुलासा किया है. युविका ने बताया कि वो पति प्रिंस से दोबारा शादी कर रही हैं.
25 साल की एक्ट्रेस ने खरीदा करोड़ों का घर, पूरा किया मां का सपना, हुई इमोशनल
महिमा मकवाना टेलीविजन और बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं. उन्होंने बेहद कम उम्र में इंडस्ट्री में अपनी पहचान बना ली है. एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने अपनी लाइफ और स्ट्रगल के बारे में बात की. एक्ट्रेस ने कहा कि 'मैं बहुत छोटी थी, जब मेरे पापा की डेथ हो गई.'
TV की मशहूर एक्ट्रेस से हुई शादी, 9 साल बाद होगा तलाक? एक्टर बोला- मैंने चुना...
दिव्यांका त्रिपाठी और विवेक दहिया टेलीविजन के पॉपुलर कपल हैं. दोनों को साथ देखकर इनके फैन्स का दिल गदगद हो जाता है. लेकिन आए दिन इनके तलाक की खबरें भी आती रहती हैं. बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में विवेक ने तलाकों की खबरों पर रिएक्ट किया है.