FIFA World Cup 2022: रविवार को अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला. दुनियारभर की निगाहें इस मैच पर थीं. शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, नोरा फतेही और कार्तिक आर्यन समेत कई स्टार्स ऐतिहासिक मैच के गवाह बने. 38 साल बाद अर्जेंटीना ने फीफा वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम की है. ऐसे में बॉलीवुड सेलेब्स खुशी से गदगद दिखाई दे रहे हैं.
शाहरुख को याद आया बचपन
'पठान' को लेकर उठी कंट्रोवर्सी के बीच शाहरुख खान फीफा वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला देखने पहुंचे. शाहरुख के लिये फीफा वर्ल्ड कप का हिस्सा बनना बेहद दिलचस्प रहा. अर्जेंटीना की जीत पर किंग खान ट्वीट करते हुए लिखते हैं, 'हम अब तक के शानदार विश्व कप फाइनल में से एक के समय में जी रहे हैं. मुझे मां के साथ एक छोटे से टीवी पर वर्ल्ड कप देखना याद है. अब भी वही उत्साह अपने बच्चों के साथ... और हम सभी को टैलेंट, कड़ी मेहनत और सपनों में विश्वास दिलाने के लिए धन्यवाद मेसी.'
We are living in the time of one of the best World Cup Finals ever. I remember watching WC with my mom on a small tv….now the same excitement with my kids!! And thank u #Messi for making us all believe in talent, hard work & dreams!!
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) December 18, 2022
शाहरुख खान के बाद रितेश देशमुख, रणवीर सिंह, अनुपम खेर और दीया मिर्जा ने भी अर्जेंटीना की खुशी जताई है. मेसी की तारीफ करते हुए अनुपम खेर लिखते हैं, 'क्या फाड़ू था ये मैच दोस्तों. इस भाषा के लिए माफ़ी. मगर और कोई शब्द फिट नहीं बैठ रहा था. मेसी का जवाब नहीं. इस मैच के दौरान लग रहा था कि इसमें कुछ भी हो सकता है.' #FIFAWorldCup
वाकई मेसी के लिये शायद इससे अच्छा फेयरवेल कुछ नहीं हो सकता था.
क्या फाड़ू था ये मैच दोस्तों! इस भाषा के लिए माफ़ी! मगर और कोई शब्द फिट नहीं बैठ रहा था! 😁! #Messi𓃵 का जवाब नहीं। इस मैच के दौरान लग रहा था कि इसमें कुछ भी हो सकता है!! वाह! जय हो!! 👏👏👏❤️ #FIFAWorldCup pic.twitter.com/9j38wPpSLe
— Anupam Kher (@AnupamPKher) December 18, 2022
10 all the way 🙌🏼 what a final!!! Unbelievable. What an absolute treat to watch!!! Congratulations #Arg. Well played #FRa. #FIFAWorldCup
— Dia Mirza (@deespeak) December 18, 2022
What have I just witnessed ?!?! Historic. Iconic. Pure magic. #FIFAWorldCup
— Ranveer Singh (@RanveerOfficial) December 18, 2022
वहीं रणवीर सिंह लिखते हैं, 'मैंने अभी क्या देखा है?! हिस्टोरिक, आइकोनिक, पूरी तरह से मैजिक, फीफा वर्ल्डकप.'
Always a slip between a cup and a lip
— sonu sood (@SonuSood) December 18, 2022
Argentina 🇦🇷 France 🇫🇷 2-2#ArgentinaVsFrance #FIFAWorldCup
G.O.A.T game ever #FIFAWorldCup
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) December 18, 2022
मेसी के लिये खास था मैच
ये आखिरी मौका है जब फैंस ने मेसी को ग्राउंड पर फीफा वर्ल्ड कप के लिये खेलते हुए देखा है. इसके बाद मेसी अब वर्ल्ड कप का हिस्सा नहीं होंगे. ऐसे में हर कोई चाह रहा था कि मेसी की जीत हो. अर्जेंटीना ने फ्रांस को हरा कर 38 साल इंतजार खत्म कर दिया.