
बिना फेरे-बिना निकाह शादी करने वाले फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर सोशल मीडिया पर छा चुके हैं. हर रोज इंटरनेट पर कपल की वेडिंग पिक्चर्स और वीडियोज शेयर किये जा रहे हैं. शादी के 4-5 दिन बीत जाने के बाद भी वेडिंग सेलिब्रेशन चालू है. बीती रात बॉलीवुड प्रोड्यूसर रितेश सिधवानी ने भी फरहान अख्तर और शिबानी की शादी की खुशी में एक ग्रैंड पार्टी रखी थी. इस स्पेशल शाम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहा है.
परफेक्ट हसबैंड हैं फरहान!
फरहान- शिबानी ने समाज की दकियानूसी सोच को दरकिनार कर एक नई रीति से शादी करके आने वाली पीढ़ी के लिये नया रास्ता तैयार किया है. फरहान के इस फैसले से हर कोई खुश नजर आया. पर लगता है कि फरहान अब यहीं रुकने वाले नहीं हैं. उन्होंने शादी के बाद परफेक्ट हसबैंड बनने की भी ठान ली है. जिसका सबूत हमें वायरल वीडियो में मिला.
न्यूलीवेड फरहान-शिबानी का वैडिंग बैश, बॉलीवुड सेलेब्स का लगा जमावड़ा, गर्ल गैंग संग दिखीं करीना
रितेश सिधवानी की पार्टी में पहुंचे न्यूलीवेड फरहान-शिबानी पैपराजी के कैमरे पर पोज देते दिखे. इस दौरान शिबानी को अपनी सोलो पिक्चर्स क्लिक कराते देखा गया. इधर शिबानी अपनी तस्वीरें क्लिक करा रही थीं. उधर फरहान समझदार पति की तरह आगे बढ़कर उनका इंतजार करते दिखे. फरहान की इस समझदारी से सब काफी इम्प्रेस नजर आये और उन्हें परफेक्ट हसबैंड का खिताब तक डे डाला.



आर्यन-सुहाना भी बने सेलिब्रेशन का हिस्सा
फरहान शिबानी के वैडिंग बैश में बॉलीवुड सितारों की मौजदूगी से शाम की रौनक बढ़ाती दिखी. इस दौरान गौरी खान के साथ आर्यन और सुहाना भी स्पॉट किये गये. आर्यन को एंट्री करता देख फराह खान ने उन्हें गले लगाया. आर्यन के प्रति फराह का ये प्यार देख कर हर किसी का दिल खुशी से गदगद हो गया. इसके अलावा पार्टी में बेबो भी अपनी अदाओं से ग्लैमर का तड़का लगाती दिखीं.
वैसे आपको क्या लगता है फरहान परफेक्ट हसबैंड हैं या नहीं?