scorecardresearch
 

जब मौत की अफवाह उड़ने से परेशान हुए फरदीन, बोले- मां को आ जाता हार्ट अटैक

एक्टर का कहना रहा कि दो बार ऐसा हुआ जब मेरे निधन की फेक न्यूज उड़ी. एक बार मुझे कार एक्सीडेंट में मारा गया. और दूसरी बार भी एक्सीडेंट में ही अचानक मेरे निधन की खबर सोशल मीडिया पर फैलने लगी.

Advertisement
X
फरदीन खान
फरदीन खान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दो बार उड़ चुकी है फरदीन के निधन की अफवाह
  • परेशान हुए थे एक्टर
  • एक्टर ने बयां किया किस्सा

एक्टर फरदीन खान फिल्मी दुनिया में कमबैक करने को तैयार हैं. 11 साल बाद वह इंडस्ट्री में वापसी कर रहे हैं. रितेश देखमुख के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे. हाल ही में फरदीन खान ने फिल्म 'विस्फोट' की शूटिंग पूरी की है. एक इवेंट के दौरान एक्टर का नया अवतार देखने को मिला था. फरदीन खान ने काफी वजन घटा लिया है. पिछले दिनों वह अपने ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर चर्चा में भी आए थे. इस दौरान एक मीडिया चैनल से बात करते हुए फरदीन खान ने उन दो खराब किस्सों को याद किया, जब उनके निधन की फेक न्यूज उड़ी थी. 

एक्टर ने बयां किया दुख
एक्टर का कहना रहा कि दो बार ऐसा हुआ जब मेरे निधन की फेक न्यूज उड़ी. एक बार मुझे कार एक्सीडेंट में मारा गया. और दूसरी बार भी एक्सीडेंट में ही अचानक मेरे निधन की खबर सोशल मीडिया पर फैलने लगी. दोनों ही बार मुझे चिंता सताने लगी कि अगर मेरे दोस्तों और परिवार वालों को इसकी जानकारी मिली तो वह किस तरह रिएक्ट करेंगे. फरदीन खान से इंटरव्यू के दौरान पूछा गया कि कौन सी ऐसी न्यूज रही, जिसे पढ़कर उन्हें गुस्सा आया. इसपर फरदीन खान ने अपने निधन की फेक न्यूज के बारे में जिक्र किया. 

Fardeen Khan की नई तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल, जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन ने उड़ाए सबके होश

फरदीन खान ने बॉलीवुड हंगामा संग बातचीत में कहा, "दो बार मेरे बारे में यह कहा गया कि मेरा एक्सीडेंट में निधन हो गया है. मुझे बहुत खराब महसूस हुआ, क्योंकि अगर यह खबर मेरी मां देख लेतीं तो उन्हें हार्ट अटैक आ जाता. या फिर मेरी पत्नी इसके बारे में पढ़ लेती या किसी और को पता लगता, मुझे इस खबर ने बहुत दुख पहुंचाया है. मेरे पास रामपाल का सबसे पहले मैसेज आया कि भाई, तुम ठीक हो? उन्होंने मुझे वीडियो कॉल किया, यह देखने के लिए कि मैं जिंदा हूं या मर गया. मेरे लिए यह काफी खतरनाक एक्स्पीरियंस रहा."

Advertisement

11 साल बाद फरदीन खान की वापसी, इस फिल्म में रितेश देशमुख संग आएंगे नजर

फिल्म इंडस्ट्री में अपनी वापसी को लेकर फरदीन खान काफी एक्साइटेड हैं. एक्टर ने कहा कि मैं इंडस्ट्री में अपनी वापसी को लेकर केवल अच्छे विचार रख रहा हूं. आप सभी से एक बार फिर रूबरू होने के लिए मैं पूरी तरह से तैयार हूं. फिर वह चाहे टीवी स्क्रीन हो या फिर सिनेमा स्क्रीन. मैं इस बात को जानने के लिए काफी एक्साइटेड हूं कि आफ लोग फरदीन खान 2.0 के बारे में क्या सोचते हैं. 

 

Advertisement
Advertisement