scorecardresearch
 

3 साल की फैन ने जाहिर की टाइगर श्रॉफ से मिलने की इच्छा, एक्टर से मिला ये जवाब

अब टाइगर श्रॉफ की एक तीन साल की फैन सामने आई है जो उन से मिलने के लिए कुछ भी कर सकती है. वीडियो में बच्ची कह रही है कि वो टाइगर को बहुत मिस कर रही है और उन से जल्दी मिलना चाहती है.

Advertisement
X
टाइगर श्रॉफ
टाइगर श्रॉफ

एक्टर टाइगर श्रॉफ अपने फैन्स के बीच खासा पॉपुलर हैं. वे सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं और कुछ ना कुछ पोस्ट करते रहते हैं. कभी टाइगर अपने डांसिग स्किल्स दिखाते हैं तो कभी वे अपने वर्कआउट से सभी को हैरान करते हैं. उनका हर वीडियो, हर फोटो सोशल मीडिया पर वायरल रहता है और लंबे समय तक ट्रेंड करता दिखता है.

अब उनके इसी अंदाज पर कई लोग फिदा हैं. अब टाइगर श्रॉफ की एक तीन साल की फैन सामने आई है जो उन से मिलने के लिए कुछ भी कर सकती है. वीडियो में बच्ची कह रही है कि वो टाइगर को बहुत मिस कर रही है और उन से जल्दी मिलना चाहती है. अब इस क्यूट वीडियो पर टाइगर खुद को रिएक्ट करने से नहीं रोक पाए हैं. उस बच्ची के लिए टाइगर लिखते हैं- मैं बिल्कुल इससे मिलना चाहूंगा. बस एक बार परिस्थिति थोड़ी बेहतर हो जाए.

वैसे बच्चों के बीच टाइगर की लोकप्रियता देखते ही बनती है. इससे पहले भी कई ऐसे वीडियो सामने आए हैं जहां टाइगर को बच्चों द्वारा ही ट्रिब्यूट दिया गया है. टाइगर अपने इन नन्हे फैन्स को कभी निराश नहीं करते हैं. वे सभी को निजी रूप से जवाब भी देते हैं और उनको मोटिवेट भी करते हैं.

Advertisement

वर्क फ्रंट पर बात करे तो टाइगर श्रॉफ पिछली बार फिल्म बागी 3 में नजर आए थे. फिल्म में उनकी एक्टिंग को पसंद किया गया था. बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन औसत रह गया था. वहीं इसके अलावा एक्टर अब अपनी फिल्म हीरोपंती 2 की तैयारी कर रहे हैं. फिल्म को लेकर जल्द कोई बड़ी घोषणा भी की जा सकती है.

Advertisement
Advertisement