scorecardresearch
 

जिम में पसीना बहा रहे टाइगर श्रॉफ, वायरल हो रहा फिटनेस वीडियो

टाइगर ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें वे जिम में एक्सरसाइज करते हुए देखे जा सकते हैं. फैंस के बीच टाइगर का ये वीडियो वायरल हो रहा है.

Advertisement
X
टाइगर श्रॉफ
टाइगर श्रॉफ

बॉलीवुड के पॉपुलर स्टार टाइगर श्रॉफ अपने एक्शन और डांस मूव्स के साथ ही साथ अपनी फिटनेस के लिए भी काफी लोकप्रिय हैं. वे अक्सर फैंस को फिटनेस गोल्स देते हैं और अपनी हर फिल्म में फिटनेस के नए स्तर को छूते हुए नजर आते हैं. टाइगर की पिछली कुछ फिल्मों ने भी उनकी एक्शन स्टार की छवि को मजबूत किया है. कोरोना काल में टाइगर इनडोर्स रहकर अपनी फिटनेस पर ध्यान दे रहे हैं. हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक ऐसा ही पोस्ट शेयर किया है जिसमें टाइगर जिम में एक्सरसाइज करते हुए देखे जा सकते हैं. फैंस के बीच टाइगर का ये वीडियो वायरल हो रहा है. 

वर्कफ्रंट की बात करें तो टाइगर की पिछली फिल्म वॉर ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी. वे इस फिल्म में ऋतिक रोशन के साथ नजर आए थे. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ से अधिक की कमाई की थी. इसके अलावा वे  फिल्म बागी 3 में भी नजर आए थे. इस फिल्म में श्रद्धा कपूर उनके अपोजिट दिखी थीं. श्रद्धा कपूर इस फिल्म फ्रेंचाइजी के पहले पार्ट में नजर आई थीं. इसके बाद दिशा पाटनी बागी 2 में टाइगर के साथ लीड रोल में थीं. बागी 3 में एक बार श्रद्धा ने टाइगर के अपोजिट वापसी की थी. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Tiger Shroff (@tigerjackieshroff) on

टाइगर की पिछली कुछ फिल्मों ने किया अच्छा प्रदर्शन

फिल्म डायरेक्टर फरहाद सामजी के साथ ही फिल्म की स्टारकास्ट टाइगर श्रॉफ, श्रद्धा कपूर, रितेश देशमुख, अंकिता लोखंडे और सतीश कौशिक एक महीने के शेड्यूल के लिए सर्बिया पहुंचे थे. टाइगर इसके अलावा फिल्म स्टूडेंट ऑफ दि इयर 2 में भी दिखे थे. इस फिल्म को करण जौहर ने प्रोड्यूस किया था. हालांकि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खास प्रदर्शन नहीं किया था. फिल्म में उनके साथ तारा सुतारिया और अनन्या पांडे जैसी अभिनेत्रियों ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement