जब ओटीटी प्लेटफॉर्म्स इंडिया में अपने पैर जमा रहे थे, तब कई बेहतरीन कंटेंट ऑडियंस के बीच आए. जिसने उनके दिल में अपनी एक खास जगह बनाई. साल 2019 में आई वेब सीरीज 'फैमिली मैन' भी उसी कैटेगरी में आती है जिसने लोगों को खूब एंटरटेन किया. पिछले छह सालों में मनोज बाजपेयी ने इस सीरीज के जरिए फैंस को खुश रखा. अब वो दोबारा अपनी वेब सीरीज से एंटरटेन करने नए मिशन के साथ लौट रहे हैं.
नए सीजन के साथ लौट रहा है श्रीकांत
'फैमिली मैन' सीरीज में मनोज बाजपेयी का किरदार श्रीकांत फैंस के बीच काफी फेमस है. उसके वन-लाइन डायलॉग्स, तेज दिमाग और एक्शन का हर कोई दीवाना है. पिछले दो सीजन में श्रीकांत के सामने कई मुश्किलें आईं. उसने एक शानदार एजेंट होने के साथ-साथ अच्छा फैमिली मैन बनने की भी कोशिश की. हालांकि वो अपनी पत्नी सुचित्रा के मुताबिक एक अच्छा फैमिली मैन नहीं बन पाया है. श्रीकांत के साथ उसका साथी जेके भी शामिल होता है जो उसका हर कदम पर साथ देता है.
दो सीजन रहे सुपरहिट, नया सीजन में होगा नया चैलेंज
पिछले दो मिशन में श्रीकांत ने अपने देश को बचाने के लिए कई जोखिम उठाए. फिर चाहे वो पहले सीजन में आतंकवाद को खत्म करना हो या दूसरे सीजन में नक्सलवाद, श्रीकांत हर मिशन में फुल नंबर से पास हुआ है. अब उसके सामने एक और मिशन आया है जिसमें उसका सामना एक्टर जयदीप अहलावत से होने वाला है. सीरीज का एक दमदार फर्स्ट लुक भी रिलीज हुआ है जिसमें जयदीप का किरदार एक अलग लुक में नजर आया है. अब देखना होगा कि आखिर वो सीरीज में क्या रोल प्ले करने वाले हैं.
देखें 'फैमिली मैन' सीजन 3 का फर्स्ट लुक टीजर:
वहीं नए सीजन में श्रीकांत की जॉब भी बदल चुकी है. पिछले सीजन में जहां वो एक कॉर्पोरेट कंपनी में काम कर रहा था, इस सीजन वो एक लाइफ एंड रिलेशनशिप काउंसलर बना है. 'फैमिली मैन' सीजन 3 में एक्ट्रेस निम्रत कौर की भी एंट्री हुई है. इसकी राइटिंग राज एंड डीके ने की है जो इसके डायरेक्टर भी हैं. 'फैमिली मैन' सीरीज जल्द अमेजॉन प्राइम पर रिलीज होगी जिसमें प्रियमणि, शारिब हाश्मी जैसे एक्टर्स भी सपोर्टिंग रोल्स में शामिल हैं.