अरिजीत सिंह ने फेम गुरूकुल में बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा लिया था. हालांकि इस पूरे शो का अट्रैक्शन रहे थे काजी तौकीर. काजी की पॉपुलैरिटी का आलम यह था कि सिंगिंग में अरिजीत में कमतर होने के बावजूद उन्हें फेम गुरूकुल का खिताब मिला.
वहीं अरिजीत टॉप फाइव में आने के बाद एलिमिनेट कर दिए गए थे. काजी बताते हैं, आज जब लोग उनकी तुलना अरिजीत से करते हैं और कई बार उन्हें यह तक कमेंट किया जाता है कि वे विनर होने के बावजूद अरिजीत की तरह मुकाम हासिल नहीं कर पाए.
भला मैं क्यों जलने लगा अरिजीत सिंह से
बकौल काजी, लोग मुझे यहां तक कहते हैं कि मैं अरिजीत से जलता हूं. भई मैं कह दूं, मैं क्यों जलने लगा अरिजीत से. मैं तो बल्कि उसकी सक्सेस से काफी खुश हूं. मैंने ही उन्हें एक बार कॉल कर कहा था, कि भाई 'फिर मोहब्बत' गाने के बाद तुम अब पॉपुलर हो जाओगे. तो अरिजीत को मेरी बातों पर यकीन नहीं था. उसने कहा कि मैं कल आता हूं तुमसे मिलने. पर अब आलम है कि वो पिछले कई सालों से हमारी मुलाकात नहीं हो पाई है. उस गाने के बाद वाकई अरिजीत बिजी हो गया है. और मैं उसकी सक्सेस से बेहद खुश हूं. क्योंकि जिस तरह की उसकी ट्रेनिंग और पैशन रहा है, वो यही डिजर्व करता है. काजी आगे कहते हैं, बुरा तब लगता है, जब लोग हमारी तुलना करते हैं और मुझे नीचा दिखाते हुए कहते हैं कि मैं जलता हूं.
अनु मलिक ने चुराई इजराल राष्ट्रगान की धुन? सालों बाद खुलासा, सिंगर हुए ट्रोल
तो ऐसे मिली थी अफगान जलेबी
अफगान जलेबी से जुड़ने का किस्सा सुनाते हुए काजी कहते हैं, मैं पृथ्वी थिएटर में कॉफी पी रहा था. वहीं एक लड़का आकर मेरे पास रोने लगा कि उसकी मरहूम बहन मेरी जबरदस्त फैन थी. उस लड़के ने तस्वीर क्लीक करवाकर अपने फेसबुक पर डाला. उस तस्वीर को देखकर फैंटम के असिस्टेंट डायरेक्टर ने मुझे अप्रोच किया और कहा कि कबीर खान मुझसे मिलना चाहते हैं. मुझे पता चला कि इस गाने के लिए पहले सलमान खान को अप्रोच किया गया था. बात नहीं बनी, तो मुझे कास्ट किया गया.
श्वेता तिवारी को 'मम्मी' कहलकर क्यों बुलाते हैं विशाल आदित्य सिंह, हुआ खुलासा
फैंस ही दिलाते हैं शोज
मैं खुद को भगवान का स्पेशल बच्चा मानता हूं. मुझे उम्मीद से ज्यादा प्यार मिला है. मैंने बहुत पॉपुलैरिटी देखी है. आज भी लोग पहचानते हैं. अफगान जलेबी में मुझे कोई क्रेडिट नहीं मिला है. हालांकि मैंने गाया भी नहीं है लेकिन वीडियो में फीचर तक क्रेडिट नहीं दिया गया है. आप आज भी जाकर यू-ट्यूब में वीडियो देखें और नीचे कॉमेंट पढ़ें, वहां कोई गाना या कैटरीना की बात कर ही नहीं रहा, सिर्फ मेरा जिक्र है. इससे ज्यादा मुझे और क्या चाहिए.मैंने जितने भी शोज किए हैं. वो फैन बेस्ड शो ही रहे हैं. मुझे फैन डायरेक्ट कॉल कर शो ऑफर करते हैं और मैं शोज करता रहता हूं. अफगान जलेबी भी फैंस ने ही दिया है.