scorecardresearch
 

वरुण धवन की भतीजी अंजिनी को मिली सलमान की 'सिकदंर'? बताया कैसा रहा डेब्यू

'बिन्नी एंड फैमिली' में अपने काम के लिए अंजिनी धवन को सराहना मिल रही है. इस फिल्म में यंग एक्ट्रेस ने पंकज कपूर और हिमानी शिवपुरी जैसे सीनियर एक्टर्स संग काम किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, बॉलीवुड में डेब्यू करने से पहले ही अंजिनी धवन ने सलमान खान की फिल्म 'सिकदंर' को साइन कर लिया था.

Advertisement
X
सलमान खान, वरुण धवन, अंजिनी धवन
सलमान खान, वरुण धवन, अंजिनी धवन

सलमान खान की फिल्म 'सिकदंर' चर्चा में बनी हुई है. सुपरस्टार को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से धमकियां मिल रही हैं. फिर भी एक्टर काम पर वापस लौट गए हैं. इस फिल्म में वरुण धवन की भतीजी अंजिनी धवन भी काम कर रही हैं. फिल्म 'बिन्नी एंड फैमिली' से डेब्यू करने के बाद अब अंजिनी सलमान खान संग काम कर रही हैं.

सिकंदर में काम कर रही हैं अंजिनी?

'बिन्नी एंड फैमिली' में अपने काम के लिए अंजिनी धवन को सराहना मिल रही है. इस फिल्म में यंग एक्ट्रेस ने पंकज कपूर और हिमानी शिवपुरी जैसे सीनियर एक्टर्स संग काम किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, बॉलीवुड में डेब्यू करने से पहले ही अंजिनी धवन ने सलमान खान की फिल्म 'सिकदंर' को साइन कर लिया था. अब इसे लेकर अंजिनी ने इंडिया टुडे/आजतक से खास बातचीत की है.

जब अंजिनी धवन से 'सिकंदर' को साइन करने के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, 'क्या ऐसा है? मैंने साइन किया है?' इतना बोलकर एक्ट्रेस जोर से हंस पड़ीं. उन्होंने कहा कि वो ऐसे सवालों से बचने के लिए पूरी तैयारी करके आई हैं. इसके बाद 'बिन्नी एंड फैमिली' में उनकी परफॉरमेंस पर सवाल किया गया. अंजिनी से पूछा गया कि फिल्म में उनका काम देख परिवार का क्या रिएक्शन था. तो एक्ट्रेस ने बताया कि सभी बहुत इमोशनल हो गए थे.

Advertisement

चाचा के साथ अच्छा है अंजिनी का बॉन्ड

'बिन्नी एंड फैमिली' फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर चाचा वरुण धवन, अंजिनी के साथ पहुंचे थे. उस पल को अपने लिए 'इमोशनल' बताते हुए अंजिनी धवन ने कहा, 'मुझे उस दिन उनकी जरूरत थी. मैं डरी हुई थी. उस दिन मैं बेहद नर्वस थी. मैं पहली बार मीडिया का सामना कर रही थीं. मैं उस दिन बहुत बिखरी हुई थी.' आगे घरवाले के फिल्म देखने के बाद के रिएक्शन पर उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि मेरे परिवार में सभी लोग फिल्म देखने के बाद बहुत इमोशनल हो गए थे. सभी थिएटर से रोते हुए निकले थे.'

अंत में अंजिनी धवन ने बताया कि वो किन एक्टर्स के साथ आगे काम करना चाहती हैं. एक्ट्रेस ने कहा कि वो सभी के साथ फिल्में करने में दिलचस्पी रखती हैं. जब उनसे नाम बताने के बारे में कहा गया तो अंजिनी ने कहा, 'मुझे रणबीर कपूर, रणवीर सिंह, विक्रांत मैसी और जाहिर है वरुण के साथ काम करना है. मुझे लगता है अगर हम साथ में फिल्म करेंगे तो खूब मस्ती करेंगे. मुझे लगता है किसी को वो फिल्म बनानी चाहिए.'

अंजिनी धवन, एक्टर सिद्धार्थ धवन की बेटी और सीनियर एक्टर अनिल धवन की पोती हैं. वरुण धवन के पिता और डायरेक्टर डेविड धवन, अनिल धवन के भाई हैं. ऐसे में सिद्धार्थ और वरुण कजिन ब्रदर हैं. अंजिनी, अपने चाचा वरुण धवन के साथ अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement