scorecardresearch
 

शाहरुख-अक्षय के काम में क्या है फर्क, 'डंकी' एक्टर का जवाब सुनकर होगी हैरानी

शाहरुख खान की फिल्म में महत्वपूर्ण किरदार निभाने वाले एक्टर विक्रम कोचर की खूब तारीफ हो रही है. विक्रम ने 'केसरी' में अक्षय कुमार के साथ भी काम किया था. अब उन्होंने बताया है कि शाहरुख और अक्षय के काम करने के तरीके में कितना फर्क है.

Advertisement
X
शाहरुख खान, विक्रम कोचर, अक्षय कुमार
शाहरुख खान, विक्रम कोचर, अक्षय कुमार

राजकुमार हिरानी की फिल्म 'डंकी' में शाहरुख खान तो कहानी के स्टार हैं ही, मगर उनके साथ फिल्म के बाकी 4 किरदार भी बहुत महत्वपूर्ण हैं. 'डंकी' की कहानी में महत्वपूर्ण किरदार निभाने वाले तापसी पन्नू, अनिल ग्रोवर और विक्रम कोचर के काम को भी बहुत पसंद किया जा रहा है. फिल्म में बलिंदर लखनपाल उर्फ 'बुग्गु' का किरदार निभाने वाले विक्रम कोचर को भी जमकर तारीफ मिल रही है. 

'सेक्रेड गेम्स' में विक्रम ने एक सपोर्टिंग किरदार निभाया था, जिसकी काफी चर्चा हुई थी. उन्हें 'मनमर्जियां' में भी एक बहुत छोटे से रोल में देखा गया था, मगर एक ही सीन में उन्होंने माहौल जमा दिया था. 'डंकी' में शाहरुख खान के साथ नजर आने वाले विक्रम ने, इससे पहले अक्षय कुमार के साथ भी फिल्म 'केसरी' में काम किया है. अब एक इंटरव्यू में विक्रम ने बताया है कि इन दोनों बड़े स्टार्स के काम करने के तरीके में क्या बड़ा फर्क है. विक्रम ने कहा कि 'डंकी' पर काम करना उनके लिए ज्यादा संतुष्टि लेकर आया. 

कोई नहीं कर सकता शाहरुख की बराबरी 
होम बॉलीवुड से बात करते हुए विक्रम ने शाहरुख खान की जमकर तारीफ के. उन्होंने बताया कि कैसे किंग खान अपनी स्क्रिप्ट को बहुत सीरियसली लेते हैं और तबतक रिहर्सल करते रहते हैं, जबतक उन्हें सीन एकदम रट न जाए. अक्षय और शाहरुख में अंतर बताते हुए विक्रम ने कहा, 'अनुशासन एक ऐसी चीज है जो हर सेट पर बरकरार रहता है और लोगों की पूरी टीम पर अनुशासन बनाए रखने की जिम्मेदारी होती है. काम करने के तरीके में बहुत अंतर नहीं होता. दोनों को जब शॉट्स देने होते हैं, वो देते हैं. दोनों को जब क्यू देने होते हैं, वो देते हैं. लेकिन अक्षय सर के साथ ऐसा नहीं है. वो कभी-कभी खुद क्यू देते हैं, लेकिन कई बार उनकी जगह उनका बॉडी डबल क्यू देता है.' 

Advertisement

40 दिन में शूट निपटाने वाले अक्षय 
अक्षय कुमार का ये बयान कुछ समय पहले बहुत चर्चा में था कि वो 40 दिन में फिल्म का शूट निपटा लेते हैं. हर साल अक्षय की 4-5 फिल्में रिलीज होने के लिए कतार में होती हैं. लेकिन अब उनकी फिल्मों की रिलीज डेट बहुत पास-पास नहीं है. अक्षय अब 2024 की ईद पर 'बड़े मियां छोटे मियां' में टाइगर श्रॉफ के साथ नजर आएंगे. शाहरुख की बात करें तो उनकी फिल्म 'डंकी' सॉलिड कमाई कर रही है और सात दिन में 150 करोड़ का नेट कलेक्शन कर चुकी है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement