एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर इस समय चर्चा में हैं. वे 'गहराइयां' मूवी में नजर आएंगी जिसमें गली बॉय एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी संग उनके इंटिमेंट्स सीन्स देखने को मिलेंगे. फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से सुर्खियों में है. शकुन बत्रा की इस मूवी में दीपिका के शूटिंग एक्सपीरियंस कैसे रहे इसे लेकर उन्होंने अपनी फीलिंग्स एक्सप्रेस की है.
इंटिमेट सीन्स शूट करना मुश्किल
गहराइयां मूवी मॉडर्न रिलेशनशिप्स पर बनी एक ड्रामा फिल्म है जिसमें सिद्धांत और दीपिका की कमेस्ट्री फैंस को अट्रैक्ट कर रही है. मीडिया इंटरैक्शन के दौरान दीपिका ने कहा कि- इंटिमेसी कभी भी आसान नहीं होती है और शकुन ने हम लोगों को काफी सेफ और कन्फर्टेबल माहौल दिया था. हमने इस फिल्म में जिस तरह से इंटिमेट सीन्स किए हैं वैसे भारतीय सिनेमा में पहले कभी नहीं किए गए. ये कुछ ऐसा है जो हम लोगों के लिए नया अनुभव है.
दीपिका ने आगे कहा कि- इंटिमेट सीन्स करना तब आसान हो जाता है जब आप डायरेक्ट क्या चाह रहा है वो समझ जाएं. क्योंकि कैरेक्टर तो आखिर वहीं से आ रहा है. तो प्रिपरेशन और डिटेलिंग काफी जरूरी है. एक इंटिमेसी डायरेक्टर का होना बहुत जरूरी था. Dar Gai ने अपना काम बखूबी किया. वे भी वही रिस्पेक्ट डिजर्व करती हैं जितने बाकी HODs.
एक्टर Siddharth को चेन्नई पुलिस ने भेजा समन, साइना नेहवाल को लेकर किया था आपत्तिजनक ट्वीट
ट्रेलर को पसंद कर रहे फैंस
गहराइयां की बात करें तो इसमें दीपिका और सिद्धार्थ का रोमांस दिखाया गया है. दीपिका इसमें अलीशा के रोल में हैं वहीं जैन के रोल में सिद्धांत चतुर्वेदी हैं. इसके अलावा टिया के रोल में अनन्या पांडे हैं और करण का रोल धैर्य करवा ने किया है. फिल्म के ट्रेलर को फैंस से अच्छे रिस्पॉन्स मिल रहे हैं. मूवी अमेजन प्राइम वीडियो पर 11 फरवरी, 2022 को रिलीज की जाएगी.