एकता कपूर की बालाजी टेलीफिल्म के बैनर तले भूमि पेडनेकर और कोंकणा सेन शर्मा की फिल्म डॉली किट्टी और वोह चमकते सितारे रिलीज कर दी गई है. ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज की गई है. इस फिल्म में दो कजिन बहनों की कहानी दिखाई गई है जो उनकी इंटरेस्टिंग बॉन्डिंग के इर्द गिर्द घूमती नजर आएगी. फिल्म को लेकर काफी समय से हाइप देखने को मिल रहा था और फाइनली अब इस फिल्म को रिलीज कर दिया गया है. इस बात की जानकारी एकता कपूर ने सोशल मीडिया के जरिए साझा किया और फिल्म में से एक छोटा सा क्लिप भी शेयर किया.
एकता कपूर अपने इंस्टाग्राम पर लगातार इस फिल्म का प्रमोशन कर रही हैं. उन्होंने फिल्म से एक छोटा सा क्लिप शेयर किया है जिसमें इस बात का हिंट मिल रहा है कि फिल्म में डॉली और किट्टी नाम की दो कजिन कैसी बॉन्डिंग शेयर कर रही हैं. वीडियो के साथ कैप्शन में एकता ने लिखा- बहनें- पहले दोनों आपस में लड़ेंगी फिर एक दूसरे के लिए सारी दुनिया से लड़ने को तैयार हो जाएंगी. #DollyKitty नेटफ्लिक्स पर अब स्ट्रीम हो रही है. बता दें कि फिल्म में कोंकणा डॉली के रोल में हैं और भूमि पेडनेकर किट्टी के रोल में नजर आएंगी.
विक्रांत मैसी भी अहम रोल में
फिल्म में इन दोनों स्टार्स के अलावा अमोल पराशर, आमिर बाशिर, कुबरा सैत और विक्रांत मैसी भी नजर आएंगे. इस फिल्म का निर्देशन अलंक्रिता श्रिवास्तवा ने किया है. फिल्म की स्क्रिप्ट ने पहले से ही दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचा है. दो कजिन सिस्टर्स की यूनिक बॉन्डिंग पर दर्शक दिलचस्पी दिखा रहे हैं. अब फिल्म को दर्शकों द्वारा कितना पसंद किया जाता है ये भी जल्द ही पता चल जाएगा.