scorecardresearch
 

देओल परिवार Vs अक्षय Vs शाहिद, इस दिवाली बॉलीवुड की बड़ी टक्कर!

अब खबर आ रही है कि साल 2021 की दिवाली बॉक्स ऑफिस के लिहाज से बहुत बड़ी होने जा रही है. एक ही समय पर तीन बड़े स्टार्स की फिल्में रिलीज होती दिख सकती हैं.

Advertisement
X
धर्मेंद्र, अक्षय और शाहिद
धर्मेंद्र, अक्षय और शाहिद

कोरोना काल की वजह से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को काफी नुकसान उठाना पड़ा है. पहले बंद थिएटरों ने मेकर्स की सिरदर्दी बढ़ाई, फिर लंबे लॉकडाउन की वजह से कई फिल्मों की रिलीज पोस्टपोन करनी पड़ गई. अब जब स्थितियां फिर नॉर्मल होती दिख रही हैं, उस समय भी मेकर्स की टेंशन कम नहीं है. अब इतनी सारी फिल्में साथ रिलीज होनी हैं कि 'अच्छी डेट' मिलना तेढ़ी खीर साबित हो रहा है.

दिवाली पर बॉक्स ऑफिस पर बड़ी टक्कर

इसी कड़ी में अब खबर आ रही है कि साल 2021 की दिवाली बॉक्स ऑफिस के लिहाज से बहुत बड़ी होने जा रही है. एक ही समय पर तीन बड़े स्टार्स की फिल्में रिलीज होती दिख सकती हैं. एक तरफ देओल परिवार अपनी फैमिली ड्रामा अपने 2 रिलीज करना चाह रहा है, वहीं शाहिद कपूर की जर्सी भी दिवाली पर ही रिलीज होगी. वहीं इस लिस्ट में अब अक्षय कुमार की मेगा बजट फिल्म पृथ्वीराज भी जुड़ गई है जिसे पांच नवंबर को रिलीज करने की तैयारी है. ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर ये तगड़ा क्लैश होने जा रहा है जिसका नुकसान तमाम स्टार्स और फिल्ममेकर्स को उठाना पड़ सकता है.

एक साथ चार फिल्में रिलीज!

Advertisement

वैसे हैरानी की बात ये है कि इन तीन फिल्मों के अलावा संजय लीला भंसाली की गंगूबाई काठियाबाड़ी को लेकर भी जो चर्चा देखने को मिल रही है वो दूसरे फिल्ममेकर्स के लिए टेंशन का सबब बन सकती है. कहा जा रहा है कि संजय भी अपनी इस महत्वकांक्षी फिल्म को दिवाली पर ही रिलीज करना चाहते हैं. ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर बड़ा दिवाली धमाका होता दिख सकता है. अगर एक साथ चार फिल्में रिलीज हो जाती हैं, तो फैन्स का कन्फ्यूजन बढ़ना भी लाजिमी रहेगा. कौन, किसे सपोर्ट करेगा, ये जानना काफी दिलचस्प रहेगा.

ईद पर सलमान बनाम जॉन

मालूम हो कि दिवाली के अलावा इस साल ईद पर भी बॉक्स ऑफिस पर बड़ी टक्कर होने वाली है. एक तरफ सलमान खान की राधे रिलीज होने को तैयार खड़ी है, वहीं जॉन अब्राहम भी अपनी सत्यमेव जयते 2 को उसी त्योहा पर रिलीज कराने का मन बना चुके हैं. ऐसे में दिवाली से पहले ईद पर भी मनोरंजन की डबल डोज मिलने वाली है. इस रेस में कौन जीतता है, ये बॉक्स ऑफिस आंकड़ें  बहुत जल्द बता देंगे.

Advertisement
Advertisement