scorecardresearch
 

पानी में डुबकी लगाकर Disha Patani ने दिया पोज, Tiger Shroff ने किया रिएक्ट

बॉलीवुड की गॉर्जियस डीवा दिशा पाटनी यूं तो अपने हर अंदाज से फैंस के दिलों को जीत लेती हैं, लेकिन अब पानी में दिशा की नई फोटो खास वजह से चर्चा में बनी हुई है. दिशा की नई पोस्ट पर टाइगर श्रॉफ ने भी खास रिएक्शन दिया है.

Advertisement
X
दिशा पाटनी
दिशा पाटनी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिशा पाटनी की नई फोटो सोशल मीडिया पर छाई हुई है
  • दिशा से इंप्रेस हैं टाइगर श्रॉफ

बॉलीवुड की सिजलिंग एक्ट्रेस दिशा पाटनी अपनी हॉट एंड सेक्सी बीच फोटोज के लिए जानी जाती हैं. एक्ट्रेस अक्सर ही बिकिनी में अपनी टोंड बॉडी फ्लॉन्ट करके फैंस की धड़कनों को तेज कर देती हैं. अब एक्ट्रेस की लेटेस्ट फोटो ने भी सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. लेकिन इस बार एक्ट्रेस की फोटो एक खास वजह से चर्चा में बनी हुई है. 

पानी में दिशा का सिजलिंग लुक

गॉर्जियस दिशा पाटनी नई तस्वीर में पानी में रिलैक्स करती हुई नजर आ रही हैं. ओपन वेट हेयर और नो मेकअप लुक में दिशा पाटनी की खूबसूरती की जितनी तारीफ करें, उतनी कम ही लगेगी. पानी में खड़े होकर दिशा पाटनी नजरें झुकाकर पोज देती हुई देखी जा सकती हैं. उनके इस दिलकश अंदाज पर फैंस फिदा हो रहे हैं. 

दिशा पाटनी के इस पोस्ट की सबसे खास बात ये है कि उन्होंने अपनी फोटो के साथ  3 फोटोज seal की भी शेयर की हैं. सील संग दिशा की फोटोज को काफी पसंद किया जा रहा है. 

ग्लैमरस हैं Urfi Javed की मां और बहन, स्टाइलिश लुक में पैपराजी को दिए पोज, यूजर्स बोले- कितनी प्यारी हैं 


Oscar 2022 Slap Incident: Will Smith ने Chris Rock से मांगी माफी, बोले- 'मैंने हद पार की...शर्मिंदा हूं' 

Advertisement

दिशा की फोटो पर टाइगर श्रॉफ ने किया रिएक्ट
सील संग दिशा की फोटोज पर सेलेब्स अपने खास रिएक्शन दे रहे हैं. लेकिन सबसे खास रिएक्शन दिशा पाटनी के स्पेशल फ्रेंड टाइगर श्रॉफ का है. टाइगर ने दिशा की फोटो पर हंसने वाली इमोजी बनाकर अपना रिएक्शन दिया है. टाइगर ने फोटो पर कमेंट किया-😂🙌🙌😂😂. 

फैंस भी हुए दिशा पाटनी पर फिदा
पानी में रिलैक्स करती दिशा को देखकर फैंस की खुशी का तो ठिकाना नहीं है. एक्ट्रेस की फोटोज पर लाखों लाइक्स आ चुके हैं. फैंस कमेंट सेक्शन में एक्ट्रेस की तारीफ करते थक नहीं रहे हैं. एक फैन ने लिखा- Oh beauty❤️. एक और फैन ने लिखा- Lovely ❤️. वहीं, कई यूजर्स हार्ट और फायर इमोजी के साथ अपने रिएक्शन दे रहे हैं. 

...तो बताइए है ना दिशा पाटनी की नई पोस्ट सुपर क्यूट?

 

Advertisement
Advertisement