स्टार्स की असली ताकत उनके फैन्स होते हैं. यही वजह है कि सोशल मीडिया पर किस सेलेब्रिटी के कितने ज्यादा फॉलोअर्स हैं. ये होड़ कहीं न कहीं चलती ही रहती है. हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी के फॉलोअर्स की संख्या 4 करोड़ के पार पहुंच गई है, और उन्होंने एक वीडियो शेयर करके अपने फैन्स को शुक्रिया अदा कहा है.
दिशा पाटनी ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह हैवीवेट वर्कआउट करती नजर आ रही हैं. दिशा अपनी फिटनेस को लेकर काफी कॉन्शियस रहती हैं और इस वीडियो में वह तकरीबन 60 किलो वजन के साथ स्कॉट्स करती नजर आ रही हैं. ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और फैन्स कमेंट बॉक्स में दिशा की तारीफें कर रहे हैं.
वीडियो के कैप्शन में दिशा ने लिखा, "4 करोड़ फॉलोअर्स मुझे ऐसे मिले जैसे 60 किलो वजन के साथ 10 रेप्स करना. शुक्रिया मेरे फैन पेजों इस प्यार और सपोर्ट के लिए, मैं आप सभी के बिना कुछ भी नहीं हूं." जाहिर तौर पर दिशा वीडियो के जरिए फैन्स को ये बता रही हैं कि उन्हें यहां तक पहुंचने में कितनी मेहनत करनी पड़ी है.
जल्द राधे में आएंगी नजर
वर्क फ्रंट की बात करें तो दिशा पाटनी जल्द ही सुपरस्टार सलमान खान के साथ फिल्म राधे में काम करती नजर आएंगी. फिल्म की शूटिंग तेज रफ्तार से आगे चल रही थी जब कोरोना के चलते पूरी फिल्म इंडस्ट्री के काम पर ब्रेक सा लग गया. अब देखना होगा कि ये फिल्म सिनेमाघरों में कब रिलीज होती है.
ये भी पढ़ें-