scorecardresearch
 

शूट पर सलमान को कह दिया शाहरुख, डायरेक्टर ने बताया, 'वो मेरी तरफ मुड़े और सेट पर सन्नाटा हो गया'

डायरेक्टर निखिल अडवाणी ने बताया है कि अपनी दूसरी फिल्म 'सलाम-ए-इश्क' उन्होंने कैसे बनाई थी. सलमान को फिल्म इंडस्ट्री का 'मसीहा' बताते हुए निखिल ने एक मजेदार किस्सा भी शेयर किया. 'सलाम-ए-इश्क' के सेट पर उन्होंने सलमान को शाहरुख कह दिया था.

Advertisement
X
सलमान खान, निखिल अडवाणी, शाहरुख खान
सलमान खान, निखिल अडवाणी, शाहरुख खान

डायरेक्टर निखिल अडवाणी की फिल्म 'वेदा' इन दिनों थिएटर्स में है. जॉन अब्राहम और शरवरी वाघ स्टारर उनकी इस फिल्म को क्रिटिक्स से अच्छे रिव्यू मिले हैं और फिल्म देख चुके दर्शकों ने भी इसकी तारीफ की है. निखिल ने शाहरुख खान के साथ 'कल हो ना हो' जैसी आइकॉनिक फिल्म डायरेक्ट की है. 

'वेदा' के प्रमोशन के दौरान वो बता चुके हैं कि कैसे 'कल हो ना हो' की कामयाबी के बाद, फिल्म के प्रोड्यूसर करण जौहर से उनका मनमुटाव हो गया था. अब निखिल ने बताया है कि अपनी दूसरी फिल्म 'सलाम-ए-इश्क' उन्होंने कैसे बनाई थी. सलमान को फिल्म इंडस्ट्री का 'मसीहा' बताते हुए निखिल ने एक मजेदार किस्सा भी शेयर किया. 

पहले ही दिन निखिल से हुई थी बड़ी चूक 
कॉमेडियन जाकिर खान के टीवी शो 'आपका अपना जाकिर' पर 'वेदा' के प्रमोशन के लिए पहुंचे निखिल ने अपनी दूसरी फिल्म के शूट से एक मजेदार किस्सा शेयर किया. उन्होंने बताया कि ये बात 'सलाम-ए-इश्क' के मुहूर्त शूट की है, जहां उनसे एक बहुत बड़ी गलती हुई थी. निखिल बोले, '500 जूनियर आर्टिस्ट, 200 डांसर, बोस्को-सीजर (कोरियोग्राफर्स), सलमान खान प्रियंका चोपड़ा (सब मौजूद थे). सलमान दूर खड़े थे और मैं मॉनिटर की तरफ देख रहा था. और मैंने कहा, 'शाहरुख, रेडी?'

Advertisement

सलमान के साथ फिल्म से पहले ही निखिल ने शाहरुख के साथ 'कल हो ना हो' डायरेक्ट की थी. और इसे पहले करण जौहर और शाहरुख खान की फिल्मों 'कुछ कुछ होता है' और 'कभी खुशी कभी गम' पर असिस्टेंट रह चुके थे. निखिल ने बताया कि जैसे ही उन्होंने सलमान को शाहरुख कहा पूरे सेट पर सन्नाटा पसर गया. 'सलमान ने मुझे एक लुक दिया और पूरे सेट पर सन्नाटा हो गया. फिर उन्होंने कहा- 'हां करण, मैं रेडी हूं' निखिल ने बताया. 

जब सलमान ने बचाया था निखिल का करियर
इससे पहले निखिल ने गलाट्टा प्लस के साथ एक बातचीत में बताया था कि कैसे सलमान ने बहुत मुश्किल समय में उनकी मदद की थी. निखिल ने कहा था, 'सलमान खान को इंडस्ट्री का मसीहा होने पर बहुत गर्व होता है, तो जैसे ही मैं धर्मा प्रोडक्शन्स (करण जौहर की कंपनी) से बाहर निकला मुझे सलमान का कॉल आया 'आकर मुझसे मिलो.' (फिर उन्होंने कहा) 'अब तुम मेरे लिए काम करोगे, मेरे लिए एक फिल्म बनाओगे.' 

निखिल अडवाणी ने बताया कि इसी वजह से उन्होंने कई साल बाद आदित्य पंचोली स्टारर 'हीरो' डायरेक्ट की, जिसे सलमान प्रोड्यूस कर रहे थे. उन्होंने कहा, 'मैंने 'हीरो' इसलिए की क्योंकि सलमान ने कहा था, 'डी-डे' शुरू करने के बावजूद. 'डी-डे' के बाद मैंने अगली फिल्म 'हीरो' की. 'हीरो' और 'कट्टी बट्टी' लगातार दो हफ्तों में दो बड़ी फ्लॉप फिल्में थीं.'

Advertisement

निखिल की नई फिल्म 'वेदा' को भले अच्छे रिव्यू मिले हों, लेकिन 'स्त्री 2' जैसी धमाकेदार फिल्म के साथ क्लैश होने की वजह से बॉक्स ऑफिस पर ये भी फ्लॉप होने की तरफ बढ़ रही है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement