
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा जीवन में न्यू एक्सपीरियंस का आनंद ले रही हैं. एक्ट्रेस अब मां बन चुकी हैं और वे इस खास पल से जुड़े अपने नए तजुर्बे फैंस संग शेयर करती नजर आती हैं. दीया मिर्जा ने कुछ समय पहले ही सोशल मीडिया पर अपने बेटे संग एक स्केच फोटो शेयर की थी जिसपर उन्हें ढेर सारी बधाई मिली थी. अब एक्ट्रेस अपने बेटे को छोड़ हाल ही में एक इवेंट का हिस्सा बनने गई हुई थीं. 4 घंटे के लिए एक्ट्रेस अपने बेटे से दूर रहीं और इस बात का जिक्र उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो शेयर करने के साथ किया.
दीया मिर्जा का बेटे के नाम इमोशनल नोट
एक्ट्रेस ने येलो और व्हाइट प्रिंटेड ड्रेस में अपनी एक फोटो शेयर की है जिसमें वे खड़ी नजर आ रही हैं. इसी के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा कि- आखिरकार पिछली रात मैं एक खास इवेंट का हिस्सा बनने के लिए अपने घर से बाहर गई हुई थी. मैं पूरी टीम का इस इवेंट के लिए शुक्रिया करना चाहती हूं. क्योंकि इस इवेंट के लिए मुझे अव्यान को 4 घंटे अकेला छोड़ना पड़ा. ये मेरे लिए बहुत मुश्किल था. अवि, आपकी मम्मा काम करेंगी. क्योंकि मम्मा चाहती हैं कि वे आपकी परवरिश के लिए इस जहां को और बेहतर बनाना चाहती हैं.

Air Quality Index today is 26 #Mumbai 💙
— Dia Mirza (@deespeak) September 20, 2021
Take deeeeep breaths! #CleanAir #HealthyAirHealthyPlanet pic.twitter.com/SUaJ6U9F4i
कुछ दिन पहले शेयर की थी बेटे संग पहली तस्वीर
बता दें कि इससे पहले दीया ने बेटे अव्यान संग अपनी एक प्यारी तस्वीर शेयर की थी. ये एक स्केच फोटो थी जिसमें उन्होंने बेटे को गोद में उठाया हुआ था. इसी के साथ एक्ट्रेस ने एक बड़ा कैप्शन भी लिखा था. इसमें उन्होंने अव्यान के जन्म में जिन लोगों ने भी एक्ट्रेस की मदद की थी उसका शुक्रिया अदा किया. इसके अलावा उन्होंने मां बनने के अपने इस नए एक्सपीरियंस के बारे में भी बातें कीं. एक्ट्रेस की इस फोटो को खूब पसंद किया गया. उन्हें सभी ने बधाई दीं.
उर्फी जावेद का नया लुक वायरल, शॉर्ट स्कर्ट और बैकलेस टॉप में दिखीं
संजय दत्त बायोपिक में था अहम रोल
दीया मिर्जा ने बिजनेसमैन वैभव रेखी से साल 2021 में शादी कर ली. इस शादी से उन्हें एक बेटा है जिसका नाम अव्यान है. दीया मिर्जा का बॉलीवुड में बढ़िया करियर रहा है. वे लीड रोल में भी नजर आई हैं और कई फिल्मों में साइड रोल्स से भी उन्होंने दर्शकों का दिल जीता है. एक्ट्रेस पिछली बार फिल्म थप्पड़ में नजर आई थीं. इसके पहले वे संजय दत्ता बायोपिक में मान्यता दत्त का रोल प्ले करती नजर आई थीं.