scorecardresearch
 

6 महीने बाद फार्महाउस लौटे Dharmendra, कर रहे हैं प्याज की खेती, दिखाया खेतों का नजारा

धर्मेंद्र ने अपने फार्महाउस से एक वीड‍ियो शेयर किया है, जहां वे प्याज की खेती कर रहे हैं. वे कहते हैं- 'प्याज के बाद आलू लगाएंगे फ‍िर पता नहीं क्या लगाएंगे, ऐसे ही दिल लगा के काम करो, अभी शूट‍िंग के बाद यहां छह महीने बाद आया हूं, तो सब काम करवा रहा हूं.'

Advertisement
X
धर्मेंद्र-एक्टर का फार्महाउस
धर्मेंद्र-एक्टर का फार्महाउस
स्टोरी हाइलाइट्स
  • फार्महाउस लौटे धर्मेंद्र
  • दिखाया खेतों का नजारा
  • कर रहे प्याज की खेती

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र ने प‍िछले साल लॉकडाउन में अपना ज्यादातर समय अपने फार्महाउस में खेती करते हुए बिताया. इस दौरान उन्होंने अपने फार्महाउस से कई फोटोज और वीड‍ियोज शेयर कर प्रकृति की खूबसूरती फैंस के साथ साझा की. जब लॉकडाउन से पहरा हटा तो धर्मेंद्र वापस मुंबई आए और अब वे छह महीने बाद वापस अपने फार्महाउस में लौट गए हैं. 

धर्मेंद्र ने अपने फार्महाउस से एक वीड‍ियो शेयर किया है, जहां वे प्याज की खेती कर रहे हैं. उन्होंने अपने खेतों में काम करते वर्कर्स से बात की और फसल के बारे में कुछ बातें साझा की. वे कहते हैं- 'प्याज के बाद आलू लगाएंगे फ‍िर पता नहीं क्या लगाएंगे, ऐसे ही दिल लगा के काम करो, अभी शूट‍िंग के बाद यहां छह महीने बाद आया हूं, तो सब काम करवा रहा हूं.' इसी के साथ उन्होंने फैंस को कोरोना से अपना बचाव करने की भी सलाह दी. 

Hardik-Natasa का क्रिसमस सेलिब्रेशन, फोटोज देख फैंस बोले- आनेवाले हैं अगस्त्य के भाई या बहन

86 की उम्र में भी एक्ट‍िव हैं एक्टर 

धर्मेंद्र अपनी उम्र के इस पड़ाव में ज्यादातर समय खेती में ब‍िता रहे हैं. उन्होंने कई महीनों तक पत्नी हेमा माल‍िनी से दूर अपने फार्महाउस में समय ब‍िताया. एक्टर आए दिन अपने पोस्ट के जर‍िए कव‍िताएं और शायरी सुनाते रहते हैं. 86 की उम्र में भी धर्मेंद्र की यह सक्र‍ियता कई लोगों के लिए प्रेरणादायक है. 

Advertisement

Pushpa BO: बॉलीवुड-हॉलीवुड सब फेल, Allu Arjun की Pushpa ने 10 दिन के अंदर कमा लिए 200 करोड़

इन दो फिल्मों में काम कर रहे हैं धर्मेंद्र 

धर्मेंद्र ने हाल ही में रॉकी और रानी की प्रेम कहानी फिल्म के पहले शेड्यूल की शूट‍िंग खत्म की है. उन्हें दिल्ली की सड़कों पर ई-र‍िक्शा में बैठे देखा गया था. फिल्म में आल‍िया भट्ट और रणवीर सिंह लीड रोल में हैं. इस फिल्म के अलावा धर्मेंद्र अपने के सीक्वल अपने 2 में भी नजर आएंगे.  

 

Advertisement
Advertisement