scorecardresearch
 

वेडिंग एनिवर्सरी पर Hema Malini ने Dharmendra संग शेयर की स्वीट फोटो, लिखा- मैं धन्य हूं...

धर्मेंद्र और हेमा मालिनी आज 2 मई को अपनी शादी की 42वीं वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस खास मौके पर ड्रीम गर्ल ने एक स्पेशल पोस्ट शेयर की है.

Advertisement
X
धर्मेंद्र, हेमा मालिनी
धर्मेंद्र, हेमा मालिनी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • हेमा मालिनी-धर्मेंद्र की वेडिंग एनिवर्सरी आज
  • एक्ट्रेस ने शेयर किया स्पेशल पोस्ट

बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी (Hema Malini) के लिए आज का दिन सबसे ज्यादा स्पेशल है, क्योंकि आज ही का वो दिन है जब हेमा मालिनी ने अपने डार्लिंग धर्मेंद्र संग शादी रचाकर एक नई जिंदगी का आगाज किया था. बी टाउन का ये पावर कपल आज अपनी 42वीं वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट कर रहा है. 

धर्मेंद्र के लिए हेमा मालिनी की स्पेशल पोस्ट

वेडिंग एनिवर्सरी के स्पेशल मौके पर हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र संग अपनी एक एडोरेबल तस्वीर शेयर की है, जो दोनों के प्यार और बॉन्डिंग को जगजाहिर कर रही है. धर्मेंद्र संग अपनी फोटो शेयर करते हुए हेमा मालिनी ने एक स्पेशल नोट भी लिखा है. एक्ट्रेस ने लिखा-आज हमारी वेडिंग एनिवर्सरी है. खुशियों से भरे इन सालों के लिए मैं ईश्वर का शुक्रिया अदा करती हूं. हमारे डार्लिंग बच्चे और ग्रैंड चिल्ड्रन, हमारे सभी चाहनेवालों का शुक्रिया. मैं सच में ब्लेस्ड महसूस करती हूं. 


Met Gala 2022: खाने में नहीं मिलेगा प्याज-लहसुन, स्मोक करना गैर-कानूनी, मेट गाला के इन 5 नियमों की अनदेखी पड़ सकती है भारी 

 

'इन आंखों की मस्ती के...' गाने पर Janhvi Kapoor की दिलकश अदाएं, फैंस बोले- माशाल्लाह 

Advertisement

 

 

फैंस कर रहे अपने फेवरेट कपल को विश
बी टाउन के ड्रीमी कपल की वेडिंग एनिवर्सरी पर फैंस भी उनपर अपना प्यार लुटा रहे हैं और कमेंट सेक्शन में इस स्पेशल डे की दोनों को बधाइयां दे रहे हैं. 

धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बात करें तो दोनों की जोड़ी को फैंस का हमेशा ही बेशुमार प्यार मिला है. दोनों इंडस्ट्री के मोस्ट लविंग कपल्स में शुमार किए जाते हैं. धर्मेंद्र और हेमा मालिनी का साथ एक दूसरे संग 4 दशकों से भी ज्यादा का है. दोनों आज भी हर मोड़ पर एक दूसरे का साथे देते हैं. धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की जोड़ी वाकई में फैंस के लिए एक खूबसूरत मिसाल है. 

इस स्पेशल मौके पर हम भी पावर कपल को ढेर सारी बधाइयां देते हैं.

 

Advertisement
Advertisement