scorecardresearch
 

Dhaakad Trailer 2: 'एजेंट अग्नि' का होगा 'रुद्रवीर' से सामना, मिलेगी मौत या जिंदा होगी वापसी

फिल्म के ट्रेलर में बखूबी देखा जा सकता है कि वह एक स्पाई का किरदार निभाती नजर आ रही हैं. भरपूर एक्शन, गन्स, खून-खच्चर, लड़ाई, मार-धाड़ से भरा है 'धाकड़' का ट्रेलर. इस बार कंगना रनौत के अलावा ट्रेलर में अर्जुन रामपाल का भी रोल दिखाया गया है.

Advertisement
X
धाकड़
धाकड़
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कंगना की फिल्म 'धाकड़' का आया दूसरा ट्रेलर
  • अर्जुन रामपाल का दिखा इंटेंस लुक
  • सोशल मीडिया पर छाई जोड़ी

Kangana Ranaut film Dhaakad official trailer 2 release: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने फैन्स को सरप्राइज देते हुए फिल्म 'धाकड़' (Dhaakad) का दूसरा ट्रेलर रिलीज किया है. देखा जाए तो कंगना लीग से हटकर कुछ नया करने में भरोसा रखती हैं. ऐसे में फैन्स के लिए वह 'धाकड़' का दूसरा ट्रेलर लेकर आई हैं. 'एजेंट अग्नि' बनकर सभी का दिल जीत रही हैं. फुलऑन एक्शन और थ्रिल से भरपूर इस फिल्म का ट्रेलर कंगना रनौत के फैन्स के लिए किसी सेलिब्रेशन से कम नहीं है. ट्रेलर के रिलीज के तुरंत बाद से ही यह सोशल मीडिया पर सुर्खियों में आ गया है. 

'रुद्रवीर' से भिड़ीं 'एजेंट अग्नि'
फिल्म के ट्रेलर में बखूबी देखा जा सकता है कि वह एक स्पाई का किरदार निभाती नजर आ रही हैं. भरपूर एक्शन, गन्स, खून-खच्चर, लड़ाई, मार-धाड़ से भरा है 'धाकड़' का ट्रेलर. इस बार कंगना रनौत के अलावा ट्रेलर में अर्जुन रामपाल का भी रोल दिखाया गया है. इंटेंस लुक में अर्जुन ने फैन्स का दिल जीत लिया है. फिल्म में अर्जुन रामपाल एक शानदार विलेन बने नजर आ रहे हैं. 

फिल्म के ट्रेलर में बॉलीवुड क्वीन कंगना का बैडएस अवतार देखने को मिलेगा. रजनीश राजी घई के निर्देशन में बनी फिल्म 'धाकड़' में कंगना के अलावा अर्जुन रामपाल और दिव्या दत्ता लीड रोल में नजर आएंगे. एजेंट अग्नि के रोल के लिए कंगना ने तीन महीने की ट्रेनिंग ली. 'धाकड़' में कंगना और अर्जुन रामपाल आमने सामने होंगे. अर्जुन रामपाल 'रुद्रवीर' के रोल में दिखेंगे जो कि इंटरनेशनल ह्यूमन और आर्म्स ट्रैफिकर है. वह पिछले 10 सालों से रडार में है.

Advertisement

Amitabh Bachchan ने शेयर कर डिलीट किया Dhaakad का ट्रेलर, Kangana Ranaut बोलीं- किसका प्रेशर था?  

'धाकड़' इस साल 20 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसके बाद कंगना की फिल्म 'तेजस' पाइपलाइन में है. कंगना के प्रोडक्शन में बनी फिल्म 'टीकू वेड्स शेरू' भी जल्द रिलीज होगी. आखिरी बार कंगना रनौत को फिल्म 'थलाइवी' में देखा गया था. फिल्म सक्सेसफुल हुई थी. 

 

Advertisement
Advertisement