राइटर आलोक उपाध्याय ने फिल्म मेकर डेविड धवन के साथ कई फिल्मों में काम किया है. सलमान खान-गोविंदा स्टारर पार्टनर फिल्म में भी वो उनके साथ काम कर चुके हैं, हाल ही में उन्होंने इसका एक्सपीरियंस शेयर किया. आलोक ने बताया कि कैसे डेविड धवन अपने ए-लिस्ट स्टार्स को दिया एक-एक पैसा वसूल कर लेते हैं. वो एक ऐसे डायरेक्टर हैं जो एक्टर्स की छोटी-सी गलती भी बर्दाश्त नहीं करते. उन्होंने सलमान-गोविंदा से भी अपना काम निकलवा लिया था.
काम निकलवाना जानते हैं डेविड धवन
आलोक ने कहा कि अगर एक्टर ठीक से एक्टिंग न करे तो डेविड सर घबरा जाते थे. आलोक ने ये भी बताया कि डेविड धवन हमेशा ये ध्यान रखते थे कि फिल्म में बड़े सितारों की पॉपुलैरिटी का पूरा फायदा कैसे उठाया जाए. उन्होंने लाइट्स कैमरा मस्ती से बातचीत में कहा कि, 'डेविड धवन एक कमर्शियल सिनेमा के निर्देशक के तौर पर दर्शकों की सभी उम्मीदों पर खरे उतरते हैं. जब वो शूटिंग करते थे, तो उनके दिमाग में डायरेक्शन के साथ-साथ एडिटिंग और फिल्म के बाकी हिस्सों की प्लानिंग भी चलती रहती थी. उन्हें सिनेमा की बहुत गहरी समझ है. उनका फोकस हमेशा यही रहता था कि फिल्म को बॉक्स ऑफिस के लिहाज से और बेहतर कैसे बनाया जाए.'
सलमान-गोविंदा से वसूले करोड़ों
पार्टनर फिल्म का एक किस्सा शेयर करते हुए आलोक ने बताया कि जब सलमान खान और गोविंदा फिल्म के गाने 'सोनी दे नखरे' की शूटिंग कर रहे थे, तब एक मजेदार बात हुई. उन्होंने कहा कि, ''उस गाने की शूटिंग के दौरान कोरियोग्राफर ने 2-3 लंबे शॉट्स प्लान किए थे. तभी डेविड साहब मेरे पास आए और बोले, 'एक एक्टर 10 करोड़ ले रहा है, दूसरा 5 करोड़, यानि कुल 15 करोड़ सामने खड़े हैं, और कैमरा सिर्फ उनके पैर दिखा रहा है. गोविंदा और सलमान दोनों के क्लोज-अप शॉट लो.''
कोरियोग्राफर की लगाई डांट
आलोक ने आगे बताया कि, 'डेविड साहब थोड़ा चिढ़ गए थे और कोरियोग्राफर को बुलाकर बोले, 'तू 50 रुपये के फूल के गमले का शॉट ले रहा है, 10 रुपये की डेकोरेशन दिखा रहा है. मेरी फिल्म इन चीजों से पैसा नहीं कमाएगी. जो 15 करोड़ के दो खड़े हैं, उनके क्लोज-अप ले.' इसके बाद उन्होंने सलमान और गोविंदा से कहा कि वे कैमरे के सामने आएं और अपने हिसाब से कुछ करें. इसी से दोनों एक्टर्स के क्लोज-अप शॉट्स लिए गए, जिसमें वो कैमरे की तरफ तरह-तरह के चेहरे बनाते नजर आए.
बता दें, पार्टनर हॉलीवुड की सुपरहिट कॉमेडी विल स्मिथ स्टारर फिल्म 'हिच' का ऑफिशियल रीमेक थी. इस फिल्म को न सिर्फ दर्शकों ने पसंद किया बल्कि ये बॉक्स ऑफिस पर भी बड़ी हिट साबित हुई थी. फिल्म में सलमान खान ने गोविंदा के 'लव गुरु' का किरदार निभाया था. इसके अलावा कैटरीना कैफ और लारा दत्ता भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आई थीं.