
सोहा अली खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और वे तस्वीरों-वीडियो के जरिए अपना हर पल फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. इस सप्ताह भी सोहा ने कुछ ऐसा ही किया. बेटी इनाया के खूबसूरत पलों को साझा करने वाली कूल मां सोहा अली खान ने हाल ही में शामिल हुई बर्थडे पार्टी के कुछ अनमोल पलों को साझा किया है. उनकी यह तस्वीरें फैंस को भी बेहद पसंद आ रही है. साथ ही आपको बता दें सोहा द्वारा शेयर की गई पिक्चर उनके फैन पेज पर भी देखने को मिल रही है.
सोहा ने शेयर की इनाया की तस्वीरें
सोहा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर इनाया, नेहा धूपिया, सिमोन खंबाटा और बर्थडे गर्ल के साथ कुछ तस्वीरें साझा की हैं. इसे 'ब्राइट और ब्रीजी ' बताते हुए, सोहा ने इनाया के साथ एक बूमरैंग वीडियो साझा किया, जिसमें मां-बेटी की जोड़ी को बालकनी में खड़े देखा जा सकता है.
एक अन्य बूमरैंग में, उन्होंने सभी मां की मस्ती करते हुए वीडियो शेयर की, जहां सिमोन को पिनाटा को मारते हुए देखा जा सकता है, वहीं नेहा धूपिया को चुपके से उनका फोन उठाकर किसी के साथ शरारत करते हुए देखा जा सकता है. एक अन्य शानदार फोटो में, बर्थडे गर्ल और इनाया संग और भी बच्चों को खेलते देखा जा सकता है.


पिंकविला से बातचीत के दौरान कुणाल ने कहा था कि- ईमानदारी से कहूं तो इस पूरे चैलेंज को सोहा ने अच्छी तरह से पूरा किया. वो हर मुश्किल परिस्थिति के लिए तैयार रहती है. वो सब कुछ अपने ऊपर ले लेती है. ये उसके लिए एक होमवर्क जैसा है. इनाया का होमवर्क भी सोहा का होमवर्क होता है. इसलिए मैं तो ये कह भी नहीं सकता कि मेरे लिए ये वैसा चैंलेंजिंग था क्योंकि अधिकतर काम सोहा ही आसान कर देती हैं. वैसे भी इनाया हमारी पहली किड है ऐसे में हमारे लिए तो हर एक एक्सपीरियंस नया ही रहता है.
शर्टलेस इमरान हाशमी ने फ्लॉन्ट किए एब्स, ट्रांसफॉर्मेशन देख हैरान फैंस
बता दें कि कुणाल खेमू और सोहा अली खान बॉलीवुड के बेस्ट कपल की लिस्ट में शामिल होते हैं. कपल की बेटी इनाया भी अपनी तस्वीरों और वीडियो के कारण चर्चा में बनी रहती हैं. वर्क फ्रंट की बात करें पिछली बार कुणाल खेमू को मलंग और लूटकेस जैसी फिल्मों में देखा गया था.