कुमकुम भाग्य फेम एक्टर जीशान खान अपने अलग-अलग आउटफिट्स के चलते चर्चा में बने रहते हैं. कुछ समय पहले जीशान खान ने बाथरोब पहनकर फ्लाइट पकड़ने की कोशिश की थी. अब जीशान ने पांडा का रूप धारण कर मुंबई में घूमते नजर आए. इतना ही नहीं उन्होंने बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन को सरप्राइज कर दिया.
पांडा बने जीशान खान
जीशान ने एक नए वीडियो को अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किया है. इसमें उन्हें अपने दोस्तों के साथ पांडा सूट में देखा जा सकता है. कुछ समय बाद उन्हें कार्तिक आर्यन दिख जाते हैं. जीशान के दोस्त कार्तिक से बात करने की दरख्वास्त करते हैं. फिर जीशान खान खुद गाड़ी से बाहर आकर उनसे बात करते हैं.
वीडियो में जीशान खान कहते हैं कि कार्तिक आर्यन संग उनकी पूरी बातचीत को नहीं रिकॉर्ड किया जा सका. उन्होंने बताया कि कार्तिक के बॉडीगार्ड ने उन्हें ऐसा करने की इजाजत नहीं दी थी. उन्होंने यह भी बताया कि कार्तिक उनके पांडा वाले स्किट का हिस्सा नहीं बनना चाहते थे. हालांकि उन्हें जीशान खान की तारीफ जरूर की.
जाह्नवी कपूर ने जमीन पर रखा फैन का गिफ्ट, यूजर्स बोले 'घमंडी'
जीशान से कार्तिक हुए इम्प्रेस
जीशान खान ने एक बयान में कहा, 'कार्तिक सबसे कूल इंसान हैं, जिनसे मैं अभी तक मिला हूं. मैंने उनके सामने पांडा सूट में जाने का नहीं सोचा था. लेकिन उन्हें मेरा आउटफिट सही में अच्छा लगा और उन्होंने मेरी तारीफ की. कार्तिक ने मुझे कहा तुम कमाल कर रहे हो यार. यह आउटफिट जबरदस्त है.'
बता दें कि पिछले महीने जीशान खान ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह गोवा एयरपोर्ट से फ्लाइट पकड़ने की कोशिश कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने बाथरोब पहना हुआ था, जिसके चलते एयरपोर्ट अधिकारियों ने उन्हें रोक दिया था. इस वीडियो में जीशान ने कहा था कि हमें जिंदगी में जो करने का मन है कर लेना चाहिए. किसने कहा कि पब्लिक में बाथरोब पहनना गलत है.