scorecardresearch
 

क क क किरण... कैसे डर फि‍ल्म में आया शाहरुख का ये डायलॉग, राइटर ने बताई कहानी

शाहरुख ने 'क...क...क... किरण!' यूं ही नहीं बोला था, बल्कि इसके पीछे भी फिल्म की टीम ने पूरा दिमाग खर्च किया था? 'डर' के राइटर्स में से एक हनी ईरानी ने, अपने हीरो से इस तरह 'किरण' बुलवाने के पीछे की पूरी कहानी बताई है.

Advertisement
X
शाहरुख खान
शाहरुख खान

मिमक्री करने वालों ने जब भी सुपरस्टार शाहरुख खान की नकल उतारी है, तो सबसे पहले फिल्म डर से उनका एक आइकॉनिक डायलॉग जरूर आजमाया है- 'क...क...क... किरण!' वैसे तो ये अपने आप में पूरा डायलॉग भी नहीं है, केवल एक शब्द है. मगर 'डर' फिल्म में जूही चावला के किरदार का नाम इस तरह, हकलाते हुए लेना, हमेशा-हमेशा के लिए शाहरुख की पहचान बन गया. 

लेकिन क्या आपको पता है कि शाहरुख ने इस अंदाज में 'किरण' यूं ही नहीं बोल दिया था, बल्कि इसके पीछे भी फिल्म की टीम ने पूरा दिमाग खर्च किया था? 'डर' के राइटर्स में से एक हनी ईरानी ने, अपने हीरो से इस तरह 'किरण' बुलवाने के पीछे की पूरी कहानी बताई है. 

'डर' में इस वजह से हकलाए थे शाहरुख
जावेद सिद्दीकी के साथ मिलकर 'डर' लिखने वाली हनी ईरानी ने कोमल नाहटा के साथ एक इंटरव्यू में बताया कि शाहरुख की पर्सनालिटी में ये एक चीज क्यों जोड़ी गई थी. उन्होंने बताया, 'उसमें एक सीन था डॉक्टर के साथ कि जैसे इसकी (शाहरुख का किरदार) मां की मौत हुई थी कार एक्सीडेंट में, उसे लगता था कि उसके पिता इसके लिए जिम्मेदार हैं. और इस लड़की के लिए इसका जो फैसिनेशन है वो इतना है कि वो बहुत नर्वस हो जाता है उसके सामने जाते ही, कुछ बोल ही नहीं पाता.' 

Advertisement

हनी ने बताया कि फिल्म में हिरोइन के लिए शाहरुख के किरदार का प्यार देखकर उन्हें हीरो के सिर्फ एक शब्द पर हकलाने का आईडिया आया. उन्होंने कहा, 'मुझे बस ये लगा कि जो लड़का उस लड़की से इतना प्यार करता है कि उसके सामने जाने से भी झिझकता है तो वो उसका नाम ले पाएगा क्या? क्यों न हम उसके किरदार में ये ऐड करें कि वो सिर्फ उसके नाम पर ही हकलाता है, तो इस तरह ये आया. सभी को ये बहुत पसंद आया. सभी ने कहा कि ये बेहतरीन है. 

शाहरुख ने तुरंत लपक लिया था ये रोल
हनी ने बताया कि कैसे शाहरुख खान से पहले 'डर' आमिर खान को ऑफर की गई थी, लेकिन उन्होंने फिल्म करने से मना कर दिया था. हनी ने आगे बताया, 'जब ये किरदार बना तो पहले आमिर इसे निभाने वाले थे. फिर उनमें और यश जी में क्या हुआ पता नहीं, मगर हमें बताया गया कि आमिर इसमें कम्फर्टेबल नहीं हैं, इसलिए वो नहीं करेंगे. और जब शाहरुख के पास ये रोल गया तो उन्होंने एकदम से लपक लिया, कि मैं तो ये जरूर करूंगा.' 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement