दिवाली वाला हफ्ता शुरू हो चुका है और लोग सेलिब्रेशन के मूड में आ चुके हैं. इस बार बॉलीवुड ने भी इस सेलिब्रेशन को धमाकेदार बनाने का पूरा इंतजाम कर रखा है. बॉलीवुड की दो बड़ी फिल्म फ्रैंचाइजी 'भूल भुलैया' और 'सिंघम' अपनी-अपनी अगली फिल्म के साथ शुक्रवार, 1 नवंबर को थिएटर्स में हाजिर हो रही हैं. और इस क्लैश ने इस वीकेंड को फिल्म बिजनेस के लिए जबरदस्त बना दिया है.
एक तरफ अजय देवगन के लीड रोल वाली 'सिंघम अगेन' है, तो दूसरी तरफ कार्तिक आर्यन 'भूल भुलैया 3' लेकर आ रहे हैं. दो बड़ी मसाला एंटरटेनर फिल्मों के एक साथ आने का सीधा मतलब ये है कि हर फिल्म के लिए थिएटर्स से डील करने में मेकर्स और डिस्ट्रीब्यूटर अपनी पूरी जान लगा देंगे.
किसके पास है ज्यादा स्टारपावर?
दोनों फिल्मों में, स्टार पावर के लिहाज से 'सिंघम अगेन' ज्यादा भारी है. अजय के साथ फिल्म में करीना कपूर, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, टाइगर श्रॉफ और अक्षय कुमार जैसे बड़े नाम हैं. 'भूल भुलैया 3' के पास कार्तिक सबसे चमकता सितारा हैं और साथ में विद्या बालन, माधुरी दीक्षित और तृप्ति डिमरी हैं. लेकिन दो फिल्मों के इस खेल में 'भूल भुलैया 3' को एक ऐसे स्टार का साथ मिला है, जिसका नाम ही गेम पलट सकता है- अल्लू अर्जुन. जी हां, 'पुष्पा 2: द रूल' स्टार अर्जुन का नाम 'भूल भुलैया 3' को 'सिंघम अगेन' की टक्कर में मजबूत बना रहा है. आइए बताते हैं कैसे...
'भूल भुलैया 3' को अल्लू अर्जुन का 'बाहर से समर्थन'
बड़े स्केल पर बनीं, दो मसाला एंटरटेनर फिल्मों का एक दूसरे के मुकाबले टक्कर लेना एक ही चीज पर डिपेंड करेगा- कौन सी फिल्म ज्यादा थिएटर्स में दिखाई जाएगी? तैयार फिल्मों को दिखने के लिए थिएटर्स और मेकर्स के बीच डील करते हैं डिस्ट्रीब्यूटर. 'सिंघम अगेन' के डिस्ट्रीब्यूटर हैं पीवीआर आईनॉक्स पिक्चर्स. और 'भूल भुलैया 3' को डिस्ट्रीब्यूट कर रही है अनिल थडानी की कंपनी ए.ए. फिल्म्स.
पीवीआर आईनॉक्स पिक्चर्स, इंडिया की सबसे बड़ी नेशनल मल्टीप्लेक्स सिनेमा चेन पीवीआर आईनॉक्स की ही फिल्म डिस्ट्रीब्यूशन यूनिट है. इसका फायदा ये है कि इस थिएटर चेन में 'सिंघम अगेन' को पहले वीकेंड 60% स्क्रीन्स मिलेंगी, जबकि 'भूल भुलैया 3' को कुछेक पहले रिलीज हो चुकी फिल्मों के साथ बाकी 40% स्क्रीन्स पर दिखाया जाएगा.
ऐसे में दोनों फिल्मों की लड़ाई का असली मैदान बने हैं सिंगल स्क्रीन थिएटर्स और बाकी मल्टीप्लेक्स चेन्स. दोनों फिल्मों को देखें तो कायदे से 'सिंघम अगेन' सिंगल स्क्रीन्स की ऑडियंस को ज्यादा अपील करने वाली फिल्म है क्योंकि अजय देवगन की फैन फॉलोइंग इस ऑडियंस में हमेशा से बहुत तगड़ी है. जबकि कार्तिक आर्यन अभी बड़े शहरों और मल्टीप्लेक्स ऑडियंस के बीच ज्यादा पॉपुलर हैं और 'भूल भुलैया 3' फिल्म भी इन्हीं दर्शकों को ज्यादा पसंद आने वाली फिल्म है.
मगर 'भूल भुलैया 3' के मेकर्स ने इस गेम में अल्लू अर्जुन को इस तरह उतारा है कि सिंगल स्क्रीन्स और नॉन-नेशनल सिनेमा चेन्स में भी कार्तिक आर्यन की फिल्म को ज्यादा थिएटर्स का सपोर्ट मिल रहा है. दरअसल, 'भूल भुलैया 3' डिस्ट्रीब्यूट कर रहे ए.ए. फिल्म्स, उत्तर भारत में 'पुष्पा 2: द रूल' के भी डिस्ट्रीब्यूटर हैं.
बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के अनुसार, अनिल थडानी ने थिएटर्स को जॉइंट डील ऑफर की है. यानी वो थिएटर्स से 'भूल भुलैया 3' और 'पुष्पा 2' दिखाने के लिए एकसाथ डील कर रहे हैं. जॉइंट डील से थिएटर्स को भी फायदा ही है और उन्हें अलग-अलग दो फिल्मों की डील के मुकाबले, थोड़ा डिस्काउंट ही मिला होगा.
फिर भी जो थिएटर्स 'सिंघम अगेन' की तरफ ज्यादा झुक रहे हैं, उनके लिए भी ए.ए. फिल्म्स ने एक अनोखी डील बनाई है. पिंकविला की एक हालिया रिपोर्ट में सामने आया कि जो थिएटर्स अपने यहां 'भूल भुलैया 3' को अजय देवगन की फिल्म के बराबर या बेहतर स्क्रीनिंग देंगे, उन्हें पुष्पराज बने अल्लू अर्जुन का 30 फुट का एक कटआउट भी दिया जाएगा. दरअसल, हीरोज के कटआउट और बाकी प्रमोशनल मैटेरियल उपलब्ध भले डिस्ट्रीब्यूटर करवाते हों, लेकिन उसकी कीमत थिएटर्स को ही भरनी होती है. ऐसे में एक तो थिएटर्स को अल्लू अर्जुन का 30 फुट लंबा कटआउट मुफ्त में मिल जाएगा और ये 'पुष्पा 2' जैसी बड़ी रिलीज के प्रमोशन के लिए एक बहुत पावरफुल एसेट भी है.
'सिंघम अगेन' की स्टार पावर, बजट और सिंगल स्क्रीन अपील के मुकाबले यकीनन 'भूल भुलैया 3' जैसी फिल्म को स्ट्रगल करना पड़ता. रिपोर्ट्स बताती हैं कि पीवीआर आईनॉक्स जैसी बड़ी सिनेमा चेन में पहले ही 'भूल भुलैया 3' के मुकाबले ज्यादा स्क्रीन्स बटोर रही 'सिंघम अगेन' के मेकर्स, बाकी जगहों पर भी अपना दबदबा चाहते थे.
बताया जा रहा है कि वो सिंगल स्क्रीन्स और बाकी सिनेमा चेन्स को 'भूल भुलैया 3' के साथ 75:25 के रेश्यो में शेयर करना चाहते थे. लेकिन ए.ए. फिल्म्स ने अल्लू अर्जुन को बीच में लाकर 'सिंघम अगेन' को तगड़ी टक्कर दी है. लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मानें तो अगर डिस्ट्रीब्यूशन का ये दंगल 'सिंघम अगेन' के मेकर्स ने और जम के लड़ा तो भी रिलीज के दिन तक स्क्रीनिंग में 'भूल भुलैया 3' के मुकाबले उनका रेश्यो 60:40 तक जाएगा.
देखने पर ये भले 'सिंघम अगेन' के पक्ष में ज्यादा झुका हुआ लग रहा हो, लेकिन असल में ये 'भूल भुलैया 3' के लिए एक बड़ी जीत है, जो उन्हें इतनी बड़ी फिल्म के सामने इस हिसाब से स्क्रीनिंग का मौका मिल रहा है. अगर 'सिंघम अगेन' के रिव्यू और वर्ड ऑफ माउथ नेगेटिव हुए, या किसी वजह से दर्शकों ने अजय की फिल्म में थोड़ी कम दिलचस्पी ली, तो इस तरह की स्क्रीनिंग के साथ 'भूल भुलैया 3' पूरी तरह गेम पलट सकती है.