scorecardresearch
 

Charu Asopa ने बेटी को दिया जन्म, बुआ बन गईं एक्ट्रेस सुष्मिता सेन

चारु के हसबेंड राजीव सेन ने ये खुशखबरी फैंस संग शेयर की है. चारु ने बेटी को जन्म दिया है. इसी के साथ एक्ट्रेस सुष्मिता सेन बुआ बन गई हैं. घर में त्योहार के बीच खुशियों का ओवरडोज आ गया है. राजीव सेन ने सोशल मीडिया के जरिए इस बात की खुशखबरी शेयर की है.

Advertisement
X
फैमिली संग राजीव सेन
फैमिली संग राजीव सेन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • चारु असोपा ने दिया बेटी को जन्म
  • बुआ बन गईं एक्ट्रेस सुष्मिता सेन

एक्ट्रेस चारु असोपा पिछले कुछ समय से अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर चर्चा में थीं. अब एक्ट्रेस मां बन गई हैं. चारु के हसबेंड राजीव सेन ने ये खुशखबरी फैंस संग शेयर की है. चारु ने बेटी को जन्म दिया है. इसी के साथ एक्ट्रेस सुष्मिता सेन बुआ बन गई हैं. घर में त्योहार के बीच खुशियों का ओवरडोज आ गया है. राजीव सेन ने सोशल मीडिया के जरिए इस बात की खुशखबरी शेयर की है. 

चारु के हसबेंड ने शेयर की फोटोज

राजीव ने इंस्टाग्राम पर न्यूली बॉर्न बेबी की फोटोज शेयर की है. राजीव ने अस्पताल से कुछ फोटोज शेयर की है जिसमें वे चारु संग प्यार जताते नजर आ रहे हैं. राजीव ने बेटी को गोद में उठाए भी एक फोटो शेयर की है. पूरी फैमिली के लिए ये काफी खुशी के क्षण हैं. चारु प्रेग्नेंसी फेज में मां बनने को लेकर काफी एक्साइटेड थीं और आखिरकार अब वो घड़ी आ ही गई. एक्ट्रेस को हर तरफ से बधाइयां मिल रही हैं. 

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Rajeev Sen (@rajeevsen9)

राजीव ने फैंस का किया शुक्रियाअदा

राजीव ने फोटोज शेयर करने के साथ ही कैप्शन में लिखा कि- भगवान के आशीर्वाद से बेबी गर्ल हुई है. चारु एक दम फिट और फाइन हैं. मुझे अपनी वाइफ पर गर्व है. उन्होंने पूरी बहादुरी के साथ अंत तक अपना हौसला बनाए रखा. सभी को दुआओं के लिए शुक्रिया. भगवान का शुक्रिया. राजीव के फोटोज शेयर करने की ही देरी थी कि बधाइयाों का सिलसिला आना भी शुरू हो गया. क्यूट बेबी की फोटो देख फैंस भी काफी खुश नजर आ रहे हैं.

Advertisement

PHOTOS: चारु असोपा का बेबी शावर, ननद सुष्मिता सेन ने दिया आशीर्वाद

सुष्मिता ने शेयर की थी प्रेग्नेंसी की खुशखबरी

वैसे सुष्मिता सेन के लिए भी ये लम्हें बेहद खास हैं. वे बुहा बन गई हैं. एक्ट्रेस ने मई के महीने में इस बात की घोषणा की थी कि चारु प्रेग्नेंट हैं और मां बनने वाली हैं. सुष्मिता ने इंस्टाग्राम पर बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए चारु की फोटो शेयर की थी और अपनी फीलिंग्स एक्सप्रेस की थी. अब जब वो बुआ बन गई हैं तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं है. हालांकि सोशल मीडिया पर अभी इस खुशखबरी पर सुष्मिता का रिएक्शन आना बाकी है.

Advertisement
Advertisement