Box Office Collection in Independence Week: आजादी का दिन पूरे देश के लिए खास माना जाता है. हर कोई इस दिन देशभक्ति के रंग में रंगा होता है. लेकिन हम आपको आज यहां आजादी का महत्व समझाने नहीं बल्कि वो बताने वाले हैं, जो बॉलीवुड की दुनिया में खास मायने रखती है. बॉलीवुड में जहां हर त्योहार को खास समझा जाता है वहीं आजादी के पर्व का भी महत्व अलग ही है. 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस के पूरे हफ्ते को एक फेस्टिवल की तरह मनाया जाता है, फिल्में रिलीज करने के लिए भी पहले से बुकिंग चलती है. जनता के मूड को देखते हुए मेकर्स अपनी फिल्मों के रिलीज डेट को तय करते हैं.
फिल्में रिलीज तो कर दी जाती हैं, लेकिन उनका भविष्य जनता तय करती हैं. बॉक्स ऑफिस पर किसे कितनी ग्रैंड ओपनिंग मिलती है, किस फिल्म की कितनी धुआंधार कमाई होती है, ये जनता के हाथ में होता है. तो चलिए आपको बताते हैं कि पिछले पांच सालों में जनता ने किस फिल्म को कितना प्यार दिया. आजादी के हफ्ते में अपनी फिल्मों को रिलीज करने का किस डायरेक्टर-प्रोड्यूसर को कितना फायदा मिला?
शुरुआत करते हैं 2022 में हाल की रिलीज फिल्में लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) और रक्षा बंधन (Raksha Bandhan) से. ये दोनों ही फिल्में आजादी के हफ्ते में तो रिलीज हुई ही हैं, लेकिन साथ ही में जिस दिन ये रिलीज हुई, वो तारीख है 11 अगस्त. यानी रक्षा बंधन के त्योहार का दिन. 11 अगस्त रक्षा बंधन और उसके बाद वीकेंड (शनिवार-रविवार) फिर आता है 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस. जिस वजह से मेकर्स को फिल्म से डबल फायदा मिलने की उम्मीद है. आगे ये दोनों फिल्में कितनी कमाई कर पाएंगी इसकी गारंटी तो हम आपको नहीं दे सकते हैं. लेकिन हाल के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर नजर डालें तो दोनों ही फिल्में उम्मीद पर खरी नहीं उतर पाई हैं.
2022- रक्षा बंधन VS लाल सिंह चड्ढा (Raksha Bandhan vs LSC)
रक्षा बंधन के ओपनिंग कलेक्शन की बात करें तो ये फिल्म अपने पहले दिन महज 8.20 करोड़ का ही बिजनेस कर पाई है. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की पिछली फ्लॉप फिल्में सम्राट पृथ्वीराज (Samrat Prithviraj) और बच्चन पांडे (Bachchan Pandey) के ओपनिंग भी इस फिल्म से ज्यादा थी. लेकिन ध्यान देने वाली बात ये है कि रक्षा बंधन का मेकिंग बजट इन फिल्मों के मुकाबले कम है, ये फिल्म लगभग 70 करोड़ में बनकर तैयार हुई है. जिस वजह से इसकी ओपनिंग कलेक्शन को अक्षय की बाकि फिल्मों से बेहतर कहा जा सकता है. वहीं अभी तक फिल्म का टोटल कलेक्शन 21.11 करोड़ बताया जा रहा है.
इसी के साथ रिलीज हुई है बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Aamir Khan) की मच-अवेटेड फिल्म लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha). लाल सिंह चड्ढा हॉलीवुड फिल्म फॉरेस्ट गंप (Forest Gump) का रीमेक है. फॉरेस्ट गंप ना सिर्फ एक हिट हॉलीवुड फिल्म हैं बल्कि एक ऑस्कर विनिंग मूवी भी है. इस फिल्म को बनाने के लिए आमिर के कंधों पर कई जिम्मेदारियां थीं. उन अपेक्षाओं पर खरा उतरना जो फॉरेस्ट गंप ने पूरे किए थे. जैसे कहानी को बेहतर और अलग दिखाना, टॉम हैंक्स (Tom Hanks) से की जाने वाली तुलना में खुद को हटकर साबित करना. आमिर ने इस फिल्म को बनाने के लिए कई साल लिए, लेकिन हाल के बॉक्स ऑफिस के रिपोर्ट को देखें तो आपको निराशा ही हाथ लगेगी. फिल्म ने पहले दिन 11.70 करोड़ की कमाई की है. वहीं फिल्म अब तक 27.96 करोड़ की टोटल कमाई कर चुकी हैं. 180 करोड़ की बजट में बनी इस फिल्म के ये बॉक्स ऑफिस आंकड़े काफी निराशाजनक है. देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म को वीकेंड में कितना फायदा मिल पाता है.
2021- भुज (Bhuj: The Pride Of India) और शेरशाह (Shershaah)
2021 अगस्त में आजादी के हफ्ते में रिलीज हुई दो बड़ी फिल्मों की बात करते हैं. एक थी अजय देवगन (Ajay Devgn) की होम प्रोडक्शन फिल्म भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया तो वहीं दूसरी थी सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) की शेरशाह. दोनों ही फिल्में देशभक्ति की थीम को समर्पित थी. कोरोना की वजह से दोनों ही फिल्मों को अपनी रिलीज डेट टालनी पड़ी थी. लेकिन कोरोना की वजह से थियेटर्स में लगी पाबंदी को देखते हुए मेकर्स ने फिल्मों को OTT पर रिलीज करने का फैसला लिया था. सिद्धार्थ की फिल्म शेरशाह के राइट्स अमेजन प्राइम ने 80 करोड़ में खरीदे थे, इस फिल्म को रिलीज के पहले महीने में लगभग 45 मिलियन व्यूज मिले थे, और 50 से 60 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म साल की बिग्गेस्ट हिट साबित हुई थी. वहीं भुज की बात करें तो 130 करोड़ के मेगा बजट में बनी इस फिल्म के राइट्स डिजनी+हॉटस्टार को 100 करोड़ में बेचे गए थे. रिपोर्ट्स की माने तो ओटीटी पर रिलीज इस फिल्म को 25 करोड़ का नुकसान हुआ था.
2020- खुदा हाफिज (Khuda Haafiz), गुंजन सक्सेना (Gunjan Saxena)
कोरोना काल के इस दौर में लगभग हर फिल्म ओटीटी पर रिलीज होने लगी थी. ओटीटी पर रिलीज करने के लिए मेकर्स को इसकी मार्केटिंग में ज्यादा पैसा नहीं लगाना पड़ता है. जिससे फिल्म को सीधे तौर पर फायदा होता है. विद्यूत जामवाल (Vidyut Jamwal) स्टारर फिल्म खुदा हाफिज का पहला पार्ट 14 अगस्त को ओटीटी पर रिलीज किया गया था. फिल्म 15 करोड़ के छोटे से बजट में बनकर तैयार की गई थी. फॉक्स स्टार स्टूडियो के प्रोडक्शन में बनी इस फिल्म को डिजनी+हॉटस्टार (Disney+Hotstar) पर 20 करोड़ के अमाउंट में बेचा गया था. जिस हिसाब से फिल्म को सीधे तौर पर 5 करोड़ का फायदा हुआ था. फिल्म को लोगों ने काफी पसंद किया था. इसी के साथ बात करें धर्मा प्रोडक्शनस (Dharma Production) की गुंजन सक्सेना (Gunjan Saxena) की तो, इस फिल्म के राइट्स नेटफ्लिक्स (Netflix) ने 50 करोड़ में खरीदा था. फिल्म 12 अगस्त को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी, और लगभग 40 करोड़ के बजट में बनाई गई थी. तो साफतौर पर फिल्म को 10 करोड़ का फायदा हुआ था. फिल्म में जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) की एक्टिंग की काफी तारीफ की गई थी.
2019- बाटला हाउस (Batla House), मिशन मंगल ( Mission Mangal)
निखिल आडवाणी के डायरेक्शन में बनी फिल्म बाटला हाउस और जगन शक्ति की फिल्म मिशन मंगल आजादी के दिन 15 अगस्त को ही रिलीज हुई थी. जॉन अब्राहम स्टारर बाटला हाउस 47 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई थी. इस फिल्म ने 14 करोड़ से बॉक्स ऑफिस पर ग्रैंड ओपनिंग की थी. वीकेंड तक ही ये फिल्म लगभग 44 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर टोटल 87.22 करोड़ का बिजनेस किया था. वहीं अक्षय कुमार स्टारर फिल्म मिशन मंगल 32 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई थी. फिल्म ने ओपनिंग डे पर 29 करोड़ का बिजनेस किया था. वहीं वीकेंड तक फिल्म 97.56 करोड़ की कमाई कर चुकी थी. मिशन मंगल की टोटल कमाई 202.98 करोड़ की रही थी.
2018- सत्यमेव जयते (Satyamev jayate), गोल्ड (Gold)
मिलाप जावेरी के डायरेक्शन में बनी फिल्म सत्यमेव जयते और रीमा कागती की गोल्ड दोनों ही फिल्में 15 अगस्त को थियेटर्स में रिलीज हुई थी. ये दोनों फिल्में भी देशभक्ति की फीलिंग के साथ बनाई गई थी. जॉन अब्राहम स्टारर फिल्म सत्यमेव जयते 38 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई थी, वहीं अक्षय कुमार स्टारर फिल्म गोल्ड का 61 करोड़ का था. सत्यमेव जयते की ओपनिंग डे पर 19.50 करोड़ की कमाई हुई थी. वीकेंड पर फिल्म ने 52.25 करोड़ का कलेक्शन किया था. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने टोटल कलेक्शन 80.50 करोड़ का किया था. वहीं गोल्ड की बात करें तो फिल्म ने ओपनिंग डे पर 25.25 करोड़ की कमाई की थी. वीकेंड आते आते ही फिल्म ने 70.05 करोड़ का कलेक्शन कर अपनी लागत वसूल ली थी. फिल्म का टोटल कलेक्शन 104.72 करोड़ का था, गोल्ड ने 100 करोड़ के क्लब में अपनी जगह बना ली थी.
कुल मिलाकर स्वतंत्रता दिवस पर फिल्मों को उसी थीम के साथ रिलीज करने का फायदा कई फिल्मों को मिला है. फिल्म की कहानी अगर दर्शकों को अपील करेगी तो फिल्म जरूर बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित होगी. आपको ये फिल्में कैसी लगी थी, हमें कमेंट कर जरूर बताइएगा.